Saina Nehwal पहुंची Orleans Masters Badminton के सेमीफाइनल में

0
781
Advertisement

Orleans Masters Badminton : अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी सेमीफाइनल में

भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ऑरलियन्स मास्टर बैडमिंटन (Orleans Masters Badminton) टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं। फ्रांस में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के चौथे दिन भारतीय खिलाड़ी ने क्वार्टर फाइनल में यूएसए की आईरिस वांग को हराया। उन्होंने एक घंटे तक चले मुकाबले में वांग को 21-19, 17-21, 21-19 से हराकर बाहर किया। सेमीफाइनल में साइना का सामना अब डेनमार्क की खिलाड़ी लाइन क्रिस्टोफरसेन से होगा।

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना दो साल बाद किसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले वह जनवरी 2019 में इंडोनेशिया मास्टर्स में अंतिम चार तक पहुंची थीं। साइना इस वक्त टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए जरूरी अंकों को हासिल करने में लगी हैं, ऐसे में यह टूर्नामेंट उनके लिए बेहद अहम है। ऑल इंग्लैंड ओपन से चोट की वजह से बाहर होने वाली दुनिया की 20वें नंबर की खिलाड़ी साइना को इस टूर्नामेंट में चौथी वरीयता मिली है।

वहीं अन्य मुकाबले में महिलाओं की युगल स्पर्धा में अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। टूर्नामेंट की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड की क्लो-स्मिथ की जोड़ी को 21-14, 21-18 से हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here