कोरोना के कारण बीडब्ल्यूएफ ने बदले नियम
अब एशियाई चरण के प्रदर्शन के आधार पर होगी PV Sindhu की एंट्री
नई दिल्ली। विश्व चैंपियन शटलर PV Sindhu को विश्व टूर फाइनल में प्रवेश के लिए क्वालिफाइंग राउंड खेलना होगा। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने अपने नियमों में बदलाव कर दिया है। अभी तक पिछले चैंपियन को विश्व टूर फाइनल में सीधा प्रवेश मिलता रहा है। लेकिन बीडब्ल्यूएफ के नए नियमों के अनुसार ऐसा नहीं होगा।
बीडब्ल्यूएफ का कहना है कि कोविड-19 के कारण अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में बड़े बदलाव करने पड़े हैं। यही कारण है कि संस्था को नियमों में परिवर्तन करना पड़ा है। दरअसल, PV Sindhu ने पिछले वर्ष विश्व चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जीता था। ऐसे में उन्हें इस साल विश्व टूर फाइनल में सीधे प्रवेश दिया जाना था। लेकिन अब सिंधू को विश्व टूर फाइनल्स में जगह बनाने के लिए एशियाई चरण के टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
हाॅकी सहित 20 खेल संघों को मिली मान्यता
PV Sindhu का मुख्य लक्ष्य ओलंपिक
गौरतलब है कि पिछले दिनों सिंधू ने डेनमार्क ओपन टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। PV Sindhu के पिता पीवी रमन्ना ने कहा, ‘हमें डेनमार्क ओपन से हटने का खेद नहीं है। अब जबकि बीडब्ल्यूएफ ने नए मानदंड तय कर दिए हैं तो सिंधू एशियाई चरण से क्वालिफाई करने की कोशिश करेगी। वह विश्व चैंपियन हैं। पूर्व में विश्व टूर फाइनल्स का खिताब जीत चुकी हैं। इसलिए हमारा मुख्य लक्ष्य ऑल इंग्लैंड और ओलंपिक है।’
1000वीं जीत से एक कदम दूर हैं Rafael Nadal
बैंकाक में होगा विश्व टूर फाइनल्स
विश्व टूर फाइनल्स अगले साल बैंकॉक में 27 से 31 जनवरी के बीच होगा। इससे पहले 12 से 17 और 19 से 24 जनवरी के बीच यहीं पर दो एशिया ओपन होंगे। बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि खिलाड़ियों को विश्व टूर फाइनल्स में जगह बनाने के लिए यूरोपीय और एशियाई चरण दोनों में भाग नहीं लेना होगा। लेकिन उन्हें सत्र के आखिरी टूर्नामेंट में स्थान सुनिश्चित करने के लिए दोनों एशिया ओपन में हिस्सा लेना पड़ेगा।’