Malaysia Open 2023 में भारत की हार से शुरूआत, किदाम्बी श्रीकांत बाहर

0
283
malaysia open 2023 India starts with defeat, Kidambi Srikanth Knocked out
Advertisement

कुआलालम्पुर। Malaysia Open 2023 में भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही है। आज सुबह खेले गए पुरुष एकल के राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में किदाम्बी श्रीकांत को जापान के निशिमोटो के सामने हार का सामना करना पड़ा। आज सुबह हुए इस मुकाबले में निशिमोटो ने श्रीकांत को सीधे सेटों में 21-19, 21-14 से हरा दिया।

इधर, चोट से उबरने के बाद स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू पांच महीने बाद फिर से मैदान पर उतर रहीं हैं। हालांकि उनके लिए Malaysia Open 2023  चैंपियनशिप में चुनौती आसान नहीं होगी। इसके अलावा अन्य भारतीय खिलाडिय़ों लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय की निगाह नए साल में जीत से शुरुआत करने पर होगी। पिछला वर्ष भारतीय बैडमिंटन के लिए अच्छा रहा था। इस वर्ष भी भारतीय खिलाड़ी उसी सिलसिले को जारी रखना चाहेंगे।

सिंधू का पहला मैच ही पूर्व विश्व चैम्पियन के खिलाफ

मई से पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफिकेशन अवधि शुरू हो जाएगी। रैंकिंग अंक दांव पर होंगे। Malaysia Open 2023 में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन, मलयेशिया के लीजिजिया के अलावा अकाने यामागुची, तेई जू यिंग भी इस सुपर 1,000 टूर्नामेंट में भाग लेंगे। दो बार ओलंपिक पदक जीत चुकीं सिंधू टखने की चोट से फिट होने के बाद लौट रही हैं। उनका पहला मैच पूर्व विश्व चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन के साथ होगा। सिंधू ने पिछला मुकाबला अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों में खेला था। मारिन के साथ उनकी अच्छी टक्कर होने की संभावना है। मारिन ने पिछनी तीन भिड़ंत में सिंधू को हराया है।

PV Sindhu चोटिल, BWF वर्ल्ड टूर फ़ाइनल 2022 से वापस लिया अपना नाम

लक्ष्य सेन की पहली टक्कर हमवतन प्रणय से

पुरुष एकल में दुनिया के दसवें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य का सामना पहले दौर में दुनिया के 8वें नंबर के खिलाड़ी हमवतन प्रणय से होगा। Malaysia Open 2023 के युगल में राष्ट्रमंडल चैंपियन दुनिया के पांचवें नंबर के सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के सामने पहले मैच में दक्षिण कोरिया की चोई सोल ग्यू और किम वेन हो की जोड़ी होगी। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता सात्विक-चिराग यदि शुरुआती दौर की बाधा पार करते हैं तो क्वार्टर फाइनल में उनके सामने स्थानीय दावेदार आरोन चिया और सोह वूई यिक होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here