Macau Open 2025 आज से, फार्म वापसी की कोशिश में लक्ष्य सेन, सात्विक-चिराग की नजरें खिताब पर

501
Macau Open 2025 Badminton starts Today, lakshya sen, Satwik-Chirag, Unnati hooda, Latest Sports Update
File photo
Advertisement

नई दिल्ली। Macau Open 2025 : भारत के टॉप शटलर लक्ष्य सेन और टॉप डबल्स जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी आज से शुरू हो रहे मकाऊ ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट (Macau Open 2025) में भारतीय टीम को लीड करेंगे। लक्ष्य सेन का प्रदर्शन इस साल अच्छा नहीं रहा है। वो अपनी फॉर्म से जूझते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में मकाऊ ओपन में वह नई शुरुआत की कोशिश करेंगे।

लक्ष्य का इस साल बेस्ट प्रदर्शन मार्च में ऑल इंग्लैंड ओपन में रहा, जहां वह क्वार्टरफाइनल तक पहुंचने में सफल रहे थे। इस सीजन में लक्ष्य दो बार दूसरे राउंड और छह बार पहले ही राउंड में हार का सामना किया है। पिछले हफ्ते आयोजित चाइना ओपन में भी लक्ष्य शुरूआती दौर में ही बाहर हो गए थे। लिहाजा Macau Open 2025 उनके लिए फार्म वापसी का बेहतर अवसर हो सकता है।

IND vs ENG: अर्शदीप और आकाशदीप फिट, ध्रुव जुरेल की एंट्री तय; टीम इंडिया की प्लेइंग XI पर फिर फंसा पेंच

ये खिलाड़ी भी खिताब की दौड़ में शामिल

Macau Open 2025 में पुरुष एकल में एचएस प्रणॉय, ऋत्विक संजीव, सतीश करुणाकरण, थरुण मणिपल्ली, शंकर सुब्रमणियन, किरण जॉर्ज और आयुष शेट्टी भी खिताब की दावेदारी करते दिखाई देंगे। सातवीं वरीयता प्राप्त आयुष शेट्टी ने पिछले महीने यूएस ओपन जीतकर भारत को इस साल का इकलौता बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर खिताब दिलाया है। वहीं महिला एकल में उन्नति हुड्डा हाल ही में पीवी सिंधु को हराकर धमाका कर चुकी हैं। उनके साथ अनुपमा उपाध्याय, रक्षिता रामराज और आकर्षी कश्यप भी खेलेंगी।

Neeraj Chopra पेरिस ओलंपिक से पहले फार्म में लौटे, जीता गोल्ड

AUS vs WI: घर में ही वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ, आखिरी टी20 भी 3 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया

Macau Open 2025: भारतीय बैडमिंटन टीम 

  • पुरुष एकल: लक्ष्य सेन, एचएस प्रणॉय, ऋत्विक संजीवी, सतीश करुणाकरन, थारुन मन्नेपल्ली, शंकर सुब्रमण्यम, किरण जॉर्ज, आयुष शेट्टी, सनीथ दयानंद (Q), सिद्धांत गुप्ता (Q), अलाप मिश्रा (Q), कविन थंगम कविन (Q), मीराबा मैसनाम (Q)
  • पुरुष युगल: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी, हरिहरन अम्सकरुणन-रुबन कुमार रेथिनासाबापति, पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय-साई प्रतीक के, डिंगकू सिंह कोंथौजम-अमान मोहम्मद (Q)
  • महिला एकल: अनुपमा उपाध्याय, उन्नति हुड्डा, रक्षिता रामराज, आकर्षी कश्यप, अनमोल खरब (Q), तस्नीम मीर (Q)
  • महिला युगल: त्रिशा जॉली-गायत्री गोपीचंद, प्रिया कोन्जेंगबाम-श्रुति मिश्रा, अपूर्वा गहलावत-साक्षी गहलावत
  • मिश्रित युगल: ध्रुव कपिला-तनीषा क्रास्टो, रोहन कपूर-रुथविका गड्डे, सतीश करुणाकरण-आद्या वरियाथ, आयुष अग्रवाल-श्रुति मिश्रा, हेमा नागेंद्र बाबू-प्रिया कोन्जेंगबम (Q)

Share this…