India Open के फाइनल में पहुंचे Lakshya Sen, अब लोह कीन यू से होगी टक्कर 

0
589
Advertisement

नई दिल्ली। विश्व चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडल विजेता लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए इंडिया ओपन (India Open Badminton) के फाइनल में जगह बना ली है। लक्ष्य ने शनिवार को अंतिम-4 मुकाबले में मलेशिया के एनजी त्जे योंग को शिकस्त देकर अपने पहले विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। उत्तराखंड के 20 साल के इस खिलाड़ी ने विश्व रैंकिंग में 60वें स्थान पर काबिज योंग को पुरुष एकल सेमीफाइनल के करीबी मुकाबले में 19-21, 21-16, 21-12 से मात दी

Africa Cup of Nations : घाना और गैबॉन के खिलाड़ी मैदान पर भिड़े, जानिए वजह

Lakshya Sen फाइनल में लोह कीन यू से भिड़ेंगे

तीसरी वरीयता प्राप्त Lakshya Senरविवार को फाइनल में सिंगापुर के विश्व चैंपियन लोह कीन यू से भिड़ेंगे। लोह को कनाडा के ब्रायन यांग के गले में खराश और सिरदर्द के बाद सेमीफाइनल से हटने के कारण वॉकओवर दिया गया। दोनों खिलाड़ी पिछले साल डच ओपन के फाइनल में एक-दूसरे का सामना कर चुके है, जिसमें पांचवीं वरीयता प्राप्त लोह ने बाजी मारी थी।

IND vs WI: कोरोना की वजह से वन डे सीरीज के शेड्यूल में हो सकता है बदलाव

फाइनल में होगी जबरदस्त टक्कर 

India Open के फाइनल में लक्ष्य और त्जे योंग के बीच काफी कड़ी टक्कर देखने को मिली। पहले गेम में मलेशियाई खिलाड़ी ने 21-19 से जीत दर्ज की लेकिन लक्ष्य ने वापसी करते हुए अगला गेम 21-16 से अपने नाम कर लिया। तीसरे और निर्णायक गेम में लक्ष्य ने 21-12 से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली। सेन दो सुपर 100 खिताब जीते चुके है जिसमें डच ओपन और सारलोरलक्स ओपन शामिल है।

Fencing World Cup : भवानी देवी को मिली शिकस्त, व्यक्तिगत वर्ग में भारत की चुनौती समाप्त

Adelaide International 2 में मैडिसन कीज महिला वर्ग में बनीं

चैंपियनअमेरिका की टेनिस खिलाड़ी मैडिसन कीज ने एडिलेड इंटरनेशनल टू का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने शनिवार को मेमोरियल ड्राइव में शानदार प्रदर्शन करते हुए हमवतन एलिसन रिस्के को 6-1, 6-2 से हराया और अगले सप्ताह होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए अपनी तैयारियों को धार दी। कीज ने 2019 सिनसिनाटी मास्टर्स के बाद अपना पहला खिताब जीता है। उन्होंने खिताबी मुकाबले में रिस्के को 66 मिनट में खेल में सीधे सेटों में करारी शिकस्त दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here