Korea Open: फाइनल की रेस से बाहर हुए PV Sindhu और Kidambi Srikanth

0
267
Korea Open P.V Sindhu and Kidambi Srikanth out of race for final latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। साउथ कोरिया में आयोजित किये जा रहे बैडमिंटन टूर्नामेंट Korea Open में भारत की नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी PV Sindhu का विजय रथ अब रुक गया है। इस टूर्नामेंट में लगातार 3 जीत के साथ शानदार शुरुआत करने वाली सिंधु को सेमीफाइनल में साउथ कोरिया की सियोंग ने 21-14 और 21-17 से हरा दिया। सियोंग ने सिंधु को लगातार दो गेम में हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

IPL 2022: हैदराबाद पर भारी है Chennai Super Kings, दोनों टीमों को जीत की उम्मीद

PV Sindhu ने Korea Open टूर्नामेंट की रेस में पहले दौर में अमेरिका की लॉरेन लेम को 21-15 और 21-14 से हराया था। उसके बाद दूसरे दौर में जापान की अया ओहरी को 21-15, 21-10 से हराया। वहीं, क्वार्टर फाइनल में थाइलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को 21-10 और 21-16 से हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई थी। स्विस ओपन जीतने के बाद PV Sindhu लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।

IPL 2022: आज जीत की तलाश में मुंबई, मैक्सवेल की वापसी से बेंगलुरु मजबूत

Kidambi Srikanth भी टूर्नामेंट से बाहर

Korea Open के मेंस सिंगल्स में भारतीय शटलर Kidambi Srikanth को भी सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। श्रीकांत को इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी ने 21-19 औेर 21-16 से हराया। श्रीकांत ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए लगातार 3 मुकाबले जीते थे। उन्होंने अपने पहले दौर में मलेशिया के ल्यिू डेरन को 22-20 और 21-11 से, दूसरे दौर में इजराइल के मिशा जिल्बरमान को 21-18, 21-16 से और क्वार्टर फाइनल में साउथ कोरिया के सोन वान्हो को 21-12, 18-21, 21-12 से हराया था।

सिंधु और श्रीकांत की हार से भारतीय खेल प्रशंसकों को तगड़ा झटका लगा है। दोनों ही खिलाड़ी जर्बदस्त लय में थे और सेमीफाइनल तक के सफर में उन्हें किसी भी तरह के कड़े प्रतिरोध का सामना भी नहीं करना पड़ा। यही कारण है कि सभी को उम्मीद थी कि महिला अथवा पुरूष सिंगल में से किसी एक में तो भारत को पक्का पदक मिलेगा। लेकिन दोनों ही वर्ग में भारतीय चुनौती सेमीफाइनल में ही समाप्त हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here