नई दिल्ली। Denmark Open 2022: भारत के लक्ष्य सेन और चिराग शेट्टी-सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी की जोड़ी ने गुरुवार को डेनमार्क ओपन 2022 (Denmark Open 2022) के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। डेनमार्क के ओडेंस में जिस्के बैंक एरिना में खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन ने हमवतन एचएस प्रणय को शिकस्त दी। प्रणयल वर्तमान में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर के शीर्ष खिलाड़ी हैं। लक्ष्य ने प्रणय को सीधे गेम में 21-9, 21-18 से हराया। यह दोनों भारतीय खिलाड़ियों की एक-दूसरे के खिलाफ पांचवीं भिड़ंत थी। लक्ष्य अब 3-2 से आगे हैं।
Semifinal spots up for grabs as 🇮🇳 shuttlers gear up for the quarterfinals at #DenmarkOpen2022 😍💪
📺: @VootSelect & @Sports18
All the best champs! 👊#DenmarkOpenSuper750#BWFWorldTour#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/iablJrQlZi
— BAI Media (@BAI_Media) October 21, 2022
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 चैंपियन लक्ष्य सेन ने शुरू से ही खेल पर पकड़ बनाए रखी। उन्होंने पहले गेम में शुरूआती बढ़त हांसिल की। उनके बैकहैंड और सर्विस का प्रणय के पास कोई जवाब नहीं था। पहले गेम में प्रणय वापसी के लिए संघर्ष ही करते नजर आए। लेकिन लक्ष्य सेन ने अपने ट्रेडमार्क क्रॉस-कोर्ट स्मैश से इस गेम को 21-9 के अंतर से समाप्त किया।
DAY 3️⃣ RESULTS 📝🏸
MD duo @Shettychirag04/@satwiksairaj and @lakshya_sen stormed into the last-8 of #DenmarkOpen2022 🙌#DenmarkOpenSuper750#BWFWorldTour#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/wiiN1RXXCk
— BAI Media (@BAI_Media) October 21, 2022
दूसरे गेम में दिखा कड़ा मुकाबला
दूसरे गेम में एचएस प्रणय ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। मिड गेम तक तो प्रणय ने लक्ष्य पर 11-10 की बढ़त हांसिल कर ली थी। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों में एक-एक अंक के लिए जद्दोजहद होती दिखाई दी। आखिर में लक्ष्य ने प्रणय पर 19-17 की बढ़त हांसिल कर ली। अब लक्ष्य को जीत के लिए 2 अंक जुटाने थे। यहीं पर दोनों खिलाड़ियों के बीच लंबी रैलियां देखने को मिलीं। लेकिन अंततः लक्ष्य ने यह गेम भी 21-18 से जीतकर Denmark Open 2022 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अगले दौर में अब लक्ष्य सेन जापान के कोडाई नारोका या चीन के लू गुआंग ज़ू से भिड़ेंगे।
IND vs PAK मुकाबले पर गहराया संकट, फैंस की उम्मीदों पर फिर सकता है ‘पानी’
किदांबी श्रीकांत भी टूर्नामेंट से बाहर
इस बीच, पूर्व विश्व नंबर एक किदांबी श्रीकांत 16 के दौर में सिंगापुर के पूर्व विश्व चौंपियन लोह कीन यू से 21-13, 21-15 से हारकर बाहर हो गए। किदांबी श्रीकांत ने पहले गेम में शुरुआती बढ़त बनाई, लेकिन लोह ने शानदार रैलियों के माध्यम से वापसी की और पहले गेम पर कब्जा कर लिया। सिंगापुर के खिलाड़ी ने दूसरे गेम में भी 17-8 की बढ़त बनाई। हालांकि इसके बाद श्रीकांत ने लगातार 7 अंक हासिल कर मैच में वापसी की कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और लोह ने यह गेम भी 21-15 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।
Superb win for the Indians that. Not that they won it in itself is a surprise, but every time it felt like the All England champs changed things around, Satwik-Chirag found solutions. Just pushed ahead at the backend in both games 👏🏽https://t.co/hNMGXyUgbD pic.twitter.com/QaUgqijfD6
— Vinayakk (@vinayakkm) October 20, 2022
चिराग-सात्विक की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में
पुरुष युगल में, सातवीं वरीयता प्राप्त चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी की भारतीय जोड़ी ने ऑल इंग्लैंड चैंपियन इंडोनेशिया के मुहम्मद फिकरी और बागस मौलाना पर 21-14, 21-16 से जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारतीय जोड़ी ने Denmark Open 2022 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। यह जोड़ी अब अंतिम आठ में चौथी वरीयता प्राप्त मलेशियाई और मौजूदा विश्व चैंपियन आरोन चिया और सोह वूई यिक से भिड़ेगी। चिराग और सात्विक ने इस साल मलेशियाई ओपन के सेमीफाइनल में हारने के बाद अपना पहला बीडब्ल्यूएफ विश्व चौंपियनशिप पदक जीता था।