CWG 2022 Badminton: पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन फाइनल में, श्रीकांत हारे, भारत के 2 पदक पक्के

0
516
CWG 2022 PV Sindhu and Lakshya Sen enter the final, Srikanth loses, India's 2 medals confirmed latest sports news in hindi
Pic Credit: @BAI_Media
Advertisement

नई दिल्ली। CWG 2022 में आज 10वें दिन बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा के महिला एकल सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने यो जिया मिनो को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। पुरुष एकल में एक ओर लक्ष्य सेन ने जेसन टेह को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, किदांबी श्रीकांत को मलेशिया के एनजी त्ज़े योंग ने 13-21, 21-19 और 21-10 से हरा दिया। अब श्रीकांत ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में सिंगापुर के जेसन टेह से भिड़ेंगे।

CWG 2022: एथलेटिक्स में भारत की बल्ले-बल्ले, मेंस ट्रिपल जंप में गोल्ड-सिल्वर जीते, पैदल चाल-जैवलिन में ब्रॉन्ज

सिंधु की जीत से भारत की झोली में मैडल

इसी वर्ष स्विस ओपन और सिंगापुर ओपन जीतने वाली पीवी सिंधु ने CWG 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर की यो जिया मिनो को 21-19 और 21-17 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। विश्व नंबर-7 के लिए यह मुकाबला आसान नहीं रहा। भले ही उन्होंने दोनां सेटों में जीत हासिल की हो लेकिन सिंगापुर की यो जिया मिनो ने उन्हें इन सेटों में कड़ी टक्कर दी। गोल्ड मेडल मुकाबले में अब उनका सामना कनाडा की मिशेल लियू से होगा। इससे पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिंधु ने मलेशिया की जिन वेइस गोह को 19-21, 21-14 और 21-18 से हराया था।

CWG 2022: अमित पंघल ने भी जीता बॉक्सिंग में गोल्ड, भारत का 15वां स्वर्ण पदक

लक्ष्य और जेसन के बीच जबरदस्त टक्कर

भारत को थॉमस कप जिताने वाली टीम का हिस्सा रहे लक्ष्य सेन ने CWG 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर के जेसन टेह को 21-10, 18-21 और 21-16 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दोनों के बीच चले इस कडे मुकाबले में पहला सेट लक्ष्य ने 21-10 से आसानी से जीत लिया था। लेकिन, दूसरे सेट में जेसन ने जबरदस्त पलटवार करते हुए लक्ष्य को 21-18 से हराया।

CWG 2022: अमित पंघल ने भी जीता बॉक्सिंग में गोल्ड, भारत का 15वां स्वर्ण पदक

तीसरे सेट में दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी पुरी क्षमता के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन, अंत में लक्ष्य ने आखिरी सेट को 21-16 से जीतकर भारत के लिए मैडल पक्का कर लिया। विश्व नंबर-10 ने इससे पहले अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मॉरिशियस के जॉर्ज पॉल को 21-12 और 21-11 से हराया था। फाइनल मुकाबले में अब लक्ष्य का सामना मलेशिया के एनजी त्ज़े योंग से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here