India Open 2022 में फिर कोरोना का कहर, दो खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल से पहले नाम वापस लिया

0
447
Advertisement

नई दिल्ली। इंडिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप (India Open 2022) में कोरोना का कहर जारी है। सेमीफाइनल राउंड के मैच से पहले मिश्रित युगल के दो खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। रूस के रोडिओन अलिमोव कोरोना से पॉजिटिव पाए गए और उन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। उनकी साथी अलीना अलीना भी करीबी संपर्क में थी और उन्होंने भी इस टूर्नामेंट में अपना नाम वापस ले लिया है। इन दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने से इंडोनेशिया के यंग काई और वी हान की जोड़ी फाइनल में पहुंच गई है।

Pro Kabaddi League : पटना को रौंदकर जयपुर पिंक पैंथर्स टॉप-4 में शामिल

यंग काई और वी हान की जोड़ी फाइनल में पहुंचीं

India Open 2022 टूर्नामेंट के आयोजक पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि कोरोना की वजह से टूर्नामेंट से बाहर होने वाले खिलाड़ियों के मैच फिर से नहीं तय किए जाएंगे। उनके खिलाफ जिन खिलाड़ियों का मैच होना है, उन्हें जीता घोषित किया जाएगा और वो सीधे अगले दौर में प्रवेश कर जाएंगे। विश्व बैडमिंटन संघ ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि मौजूदा ड्रॉ में से एक खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाया गया है। उनकी मिश्रित युगल की साथी भी करीबी संपर्क में थी और दोनों ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। उनके विरोधी अब सीधे फाइनल मैच में खेलेंगे।

Novak Djokovic का वीजा फिर रद्द, ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलेंगे !!

पहले ही नाम वापस ले चुके हैं सात खिलाड़ी

India Open 2022 की शुरुआत होने के साथ ही यहां कोरोना के कई मामले सामने आए थे। विश्व बैडमिंटन संघ ने बताया था कि सात खिलाड़ियों ने कोरोना संक्रमित होने की वजह से टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। इसमें किदांबी श्रीकांत, अश्विनी पोनप्पा, रितिका राहुल ठकर, तरिसा जॉली, मिथुन मंजूनाथ, सिमरन अमन सिंह और खुशी गुप्ता शामिल थे। अब सेमीफाइनल राउंड शुरु होने से पहले फिर इस टूर्नामेंट में कोरोना के मामले सामने आए हैं। यह टूर्नामेंट शुरू होने से पहले साई प्रणीत और ध्रुव रावत भी पॉजिटिव पाए गए थे। इंग्लैंड की टीम ने कुछ खिलाड़ियों ने भी संक्रमित होने के बाद टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही नाम वापस ले लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here