Canada Open 2023: लक्ष्य और सिंधु ने बनाई प्री-क्वाटरफाइनल में जगह, प्रणीथ और शिवानी को मिली हार

0
106
Canada Open 2023 Lakshya and Sindhu made it to the pre-quarterfinals, Prashanth and Shivani lost
Advertisement

कनाडा। Canada Open 2023 के मेंस सिंगल्स में भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने अपने पहले दौर में जीत हासिल कर ली है। वहीं, साई प्रणीथ अपने पहले ही मुकाबले में हारकर बाहर हो गए है। वुमेंस सिंगल्स में भारत की शान पीवी सिंधु ने टूर्नामेंट का पहला दौर जीतकर शानदार शुरुआत की है। वहीं, रुथविका शिवानी को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा मेंस डबल्स में भारत के कृष्णा प्रसाद और विष्णुवर्धन पंजाला की जोड़ी ने पहला दौर जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। वहीं, वुमेंस डबल्स में ऋुतअपर्णा पांडा और श्वेतापर्णा पांडा की जोड़ी हारकर बाहर हो गई है।

बांग्लादेश को विश्व कप से पहले लगा बड़ा झटका, टीम के कप्तान Tamim Iqbal ने लिया संन्यास

लक्ष्य सेन की शानदार शुरुआत

Canada Open 2023 के मेंस सिंगल्स में भारत के 21 वर्षीय युवा शटलर लक्ष्य सेन ने थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसार्न को 21-18 और 21-15 से हराकर बाहर कर दिया। मैच के पहले सेट में दोनों के बीच लगभग बराबरी की टक्कर देखने को मिली। लेकिन, लक्ष्य ने उस सेट में अंततः जीत हासिल कर ही ली। इसके बाद दूसरे सेट में लक्ष्य ने कुनलावुत को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया और मैच जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। अब दूसरे दौर में लक्ष्य का सामना ब्राजील के यगोर कोएल्हो डी ओलिवेरा से होगा।

Wimbledon 2023: नोवाक जोकोविच ने जीता 350वां ग्रैंड स्लैम मैच, पहुंचे तीसरे दौर में

Canada Open 2023 के मेंस सिंगल्स में दूसरी ओर भारतीय शटलर साई प्रनिथ को ब्राजील के यगोर कोएल्हो डी ओलिवेरा ने एकतरफा मुकाबले में 21-12 और 21-17 से हरकर बाहर कर दिया। मैच के दोनों सेटों में ओलिवेरा ने प्रनिथ को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। पहले सेट में ओलिवेरा ने साई को आसानी से मात दे दी थी। लेकिन, दूसरे सेट में 30 वर्षीय प्रनिथ ने वापसी की भरपूर कोशिश की। लेकिन, ओलिवेरा के शानदार प्रदर्शन के आगे वे ज्यादा देर नहीं टिक पाए।

IND vs WI Warm up Match: रोहित हिट हुए तो विराट फिर फेल, यशस्वी ने की ओपनिंग

सिंधु ने किया जीत के साथ आगाज

Canada Open 2023 के वुमेंस सिंगल्स में भारत की नंबर-1 महिला शटलर पीवी सिंधु ने कनाडा की तालिया एनजी को 21-16 और 21-9 से हराकर टूर्नामेंट के प्री-क्वाटरफाइनल में प्रवेश किया। मैच के पहले सेट में तालिया ने सिंधु को अच्छी टक्कार दी थी। लेकिन, दूसरे सेट में सिंधु ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए तालिया को 21-9 के बड़े अंतर से मात दे दी। अब प्रीक्वाटरफाइनल में सिंधु का सामना जापान की नात्सुकी निदाइरा से होगा। वुमेंस सिंगल्स में भारत की दूसरी महिला शटलर रुथविका शिवानी को थाईलैंड की सुपानिडा काटेथोंग ने 21-12 और 21-3 से बेहद करारी शिकस्त दी। अब टूर्नामेंट के वुमेंस सिंगल्स में भारत की ओर से केवल पीवी सिंधु ही बची है।

IND vs WI: T20 टीम में शामिल हुए कई नए चेहरे, अब जान लीजिए संभावित प्लेइंग XI

मेंस डबल्स में मिली जीत तो, वुमेंस डबल्स में हार

Canada Open 2023 के मेंस डबल्स और वुमेंस डबल्स दोनों ही वर्गों में भारत की एक-एक जोड़ी ने ही हिस्सा लिया है। जिसमें मेंस डबल्स की जोड़ी में कृष्णा प्रसाद और विष्णुवर्धन पंजाला ने चीनी ताइपी जोड़ी के चेन ज़ी-रे और लू चेन की जोड़ी को 21-14 और 21-16 से हराकर टूर्नामेंट के प्री-क्वाटरफाइनल में जगह पक्की की। वहीं, वुमेंस डबल्स में ऋुतअपर्णा पांडा और श्वेतापर्णा पांडा की जोड़ी को कनाडा की जैकलीन चेउंग और जेसलिन चाउ की जोड़ी ने 15-21, 21-15 और 21-9 से हराकर बाहर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here