World Tour Finals: दूसरा मैच भी हारे सिंधू और श्रीकांत

0
980
Advertisement

World Tour Finals: सिंधू और श्रीकांत का नॉकआउट में पहुंचना मुश्किल 

नई दिल्ली। भारत के स्टार शटलर पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत BWF World Tour Finals में दूसरा मैच भी हार गए हैं। इस दूसरी हार के साथ ही दोनों का BWF World Tour Finals के नाॅकआउट राउंड में पहुंचना मुश्किल हो गया है। बैंकाॅक में चल रहे इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों को करारी हार का सामना करना पड़ा है।

बुधवार की हार के बाद गुरूवार को सिंधू दूसरे मैच में थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन के साथों सीधे सेटों में 21-18, 21-13 से मैच हार गईं। सिंधू ने पहले सेट में जरूर कुछ संघर्ष किया लेकिन दूसरे सेट में तो सिंधू पूरी तरह हताश दिखाई दीं।

Syed Mushtaq Ali Trophy: सेमीफाइनल तय, तमिलनाडु से भिड़ेगा राजस्थान

इसी तरह किदांबी श्रीकांत को चीनी ताइपेई के जू वी वांग ने कड़े मुकाबले में 21-19, 9-21, 19-21 से शिकस्त दी। श्रीकांत ने पहला सेट नजदीकी संघर्ष में जीता। लेकिन दूसरे सेट में चीनी ताइपेई के खिलाड़ी ने एक तरफा तरीके से श्रीकांत को हराया। तीसरे सेट में दोनों के बीच नजदीकी संघर्ष देखने को मिला लेकिन अंततः परिणाम श्रीकांत के खिलाफ गया।

World Tour Finals: सिंधू और श्रीकांत पहला मैच हारे

दो दिन में मिलीं इन दो हार के साथ ही सिंधू और श्रीकांत का BWF World Tour Finals के नाॅकआउट चरण में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है। इससे पहले बुधवार को World Tour Finals के ग्रुप बी मुकाबले में मौजूदा विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु को दुनिया की नंबर-1 चीनी ताइपे की ताई जु यिंग के खिलाफ कड़े संघर्ष में शिकस्त मिलीथी। ताई जु यिंग ने सिंधु को 59 मिनट तक चले इस मुकाबले में 19-21, 21-12, 21-17 से मात दी। वहीं दूसरे भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत को भी पहले राउंड में हार का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here