BWF World Championships : सात्विक-चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में, भारत का पहला पदक पक्का

0
347
BWF World Championships Satwik-Chirag enter in semi-finals, confirm 1st medal in men's doubles
Advertisement

टोक्यो। BWF World Championships: जापान में चल रही बैडमिंटन की विश्व चैंपियनशिप (BWF World Championships) में भारतीय युगल जोड़ी सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी ने इतिहास रच दिया है। भारतीय जोड़ी ने वर्ल्ड नंबर 2 टकुरो होकी और युगो कोबायशी को मात देकर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही उन्होंने विश्व चैंपियनशिप की युगल स्पर्धा में भारत का पहला पदक भी पक्का कर दिया है।

सात्विक और चिराग ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापानी जोड़ी को एक घंटे 15 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 24-22, 15-21, 21-14 से शिकस्त देकर अपना नाम इतिहास में दर्ज किया। यह पहला मौका है जब किसी भारतीय युगल जोड़ी ने इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में पदक जीता हो। BWF World Championships के सेमीफाइनल में पहुंचने पर सात्विक-चिराग ने कम से कम कांस्य पदक तो पक्का कर लिया है।

कड़े संघर्ष में जीता मैच

सात्विक और चिराग की हालिया फार्म शानदार रही है। ऐसे में उनसे BWF World Championships में पदक की उम्मीद तो थी लेकिन वो वर्ल्ड नंबर 2 जापानी जोड़ी को शिकस्त दे देंगे, इसकी उम्मीद कम थी। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहला गेम सात्विक-चिराग ने कड़े संघर्ष में 24-22 के अंतर से जीता। दूसरे गेम में जापानी जोड़ी ने शानदार वापसी की और गेम 15-21 से अपने नाम किया। इस समय लगने लगा था कि मैच भारत के हाथ से फिसल रहा है। लेकिन तीसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने जापानी खिलाड़ियों को कोई मौका नहीं दिया और आसानी से 21-14 के अंतर से गेम जीतकर अपना मैडल पक्का किया।

Swimming: जयपुर के तैराकों का दबदबा, 21 नए रिकॉर्ड बनाए, युग और फिरदौस व्यक्तिगत चैंपियन

अर्जुन-ध्रुव क्वार्टर फाइनल में हारे

इससे पहले, एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी को तीन बार के स्वर्ण पदक विजेता मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान के खिलाफ पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इन दोनों ने BWF World Championships में कई सनसनीखेज जीत हासिल की थी। हालांकि, क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की जोड़ी ने 30 मिनट से भी कम समय में 8-21, 14-21 के अंतर से हरा दिया। इस हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय जोड़ी का सफर खत्म हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here