BWF World Championships 2025 कल से, सिंधू-लक्ष्य के पास फार्म वापसी की चुनौती, सात्विक-चिराग को पहले दौर में बाई

641
bwf world championships 2025 preview, starts from tomorrow, pv sindhu, lakshya Sen, latest sports update
Advertisement

नई दिल्ली। BWF World Championships 2025 : पेरिस में कल से विश्व चैंपियनशिप की शुरूआत होने जा रही है। भारतीय खिलाड़ियों में लक्ष्य सेन और पीवी सिंधू के नेतृत्व में भारतीय शटलर यहां चुनौती पेश करेंगे। इस साल आउट ऑफ फार्म चल रहे लक्ष्य सेन और सिंधू के पास यहां अपनी लय हासिल करने का मौका होगा। वहीं युगल में सात्विक और चिराग से भारत को खिताब की उम्मीद है। भारतीय जोड़ी को पहले दौर में बाई मिल गई है।

लक्ष्य को अगर विश्व चैंपियनशिप में आगे बढ़ना है तो उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। उन्हें चैंपियनशिप में कठिन ड्रा मिला है। उनके सामने ली शि फेंग, कोडाई नाराओका और शी की चुनौती होगी। शी का उनके खिलाफ रिकॉर्ड 3-1 है। वहीं, महिला एकल में 2019 की विश्व चैंपियन सिंधू आसान ड्रा तो मिला है। लेकिन उन्हें चाइना ओपन में साथी भारतीय उन्नति हुड्डा से मिली हार से उबरना होगा। पांच विश्व चैंपियनशिप मेडल्स के साथ सबसे सफल भारतीय सिंधू अपने अभियान की शुरुआत बुल्गारिया की कालोयाना नलबांटोवा के खिलाफ करेंगी।

Badminton Asia Junior Championship : भारत की तन्वी शर्मा और वेन्नाला ने जीते कांस्य पदक

रैंकिंग में फिसले लक्ष्य सेन

Neeraj Chopra पेरिस ओलंपिक से पहले फार्म में लौटे, जीता गोल्ड

पिछले कुछ समय से लक्ष्य सेन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। लक्ष्य 2021 BWF World Championships में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। लेकिन हालिया प्रदर्शन और फिर ड्रॉ को देखते हुए इस बार मुश्किल ज्यादा है। पुरुष एकल में ही एचएस प्रणय पहले दौर में निचली रैंकिंग वाले फिनलैंड के जोकिम ओल्डोर्फ के खिलाफ खेलेंगे। लेकिन दूसरे दौर में इनका मुकाबला वर्ल्ड नंबर 2 डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसन से हो सकता है।

Badminton Asia Junior Championship : भारत की तन्वी शर्मा और वेन्नाला ने जीते कांस्य पदक

सिंधू को लय हासिल करने का मौका

भारत की डबल ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधू के लिए BWF World Championships 2025 लय वापसी का साधन बन सकती है। सिंधू भी लक्ष्य की तरह खराब फार्म से जूझ रही हैं। हालांकि चैंपियनशिप इतिहास में सिंधू 5 बार मेडल जीत चुकी हैं। वहीं उन्हें ड्रॉ भी आसान मिला है। सिंधू पहले मैच में बुल्गारिया की विश्व की 66वें नंबर की खिलाड़ी कालोयाना नलबांटोवा से भिड़ेंगी। वहीं प्री क्वार्टर फाइनल में सिंधू का सामना वर्ल्ड नंबर 2 चीन की वांग झी यी से हो सकता है। दुनिया की 15वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू के लिए इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचना इस साल उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

Japan Open Badminton : सिंधू के बाद लक्ष्य सेन और सात्वि-चिराग की जोड़ी भी टूर्नामेंट से बाहर

सात्विक-चिराग को पहले दौर में मिली बाई

BWF World Championships 2022: सिंधू की नजरें दूसरे खिताब पर, लक्ष्य-श्रीकांत पेश करेंगे भारतीय चुनौती

शीर्ष भारतीय पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को BWF World Championships 2025 के पहले दौर में बाई मिली है। दूसरे दौर में उनका सामना हमवतन हरिहरन अम्साकरुनन और रूबेन कुमार तथा लियू कुआंग हेंग और यांग पो हान की चीनी ताइपे की जोड़ी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। प्री क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना लियांग वेई केंग और वांग चांग की दुनिया की छठे नंबर की जोड़ी से हो सकता है। केंग और चांग का भारतीय जोड़ी के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 6-2 है।

Share this…