Badminton Ranking: लक्ष्य 9वें स्थान पर कायम, प्रणय 15वें पायदान पर पहुंचे

0
173
BWF World Badminton Ranking Lakshya remains at 9th position, Prannoy rises to 15th position
Advertisement

नई दिल्ली। Badminton Ranking में भारत के बैडमिंटन स्टार एचएस प्रणय 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। BWF की ओर से मंगलवार को जारी की गई विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में एचएस प्रणय की ये शानदार वापसी है। हाल ही में प्रणय विश्व चैंपियनशिप और जापान ओपन सुपर 750 के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। कॉमनवेल्थ गोल्ड मैडलिस्ट लक्ष्य सेन 9वें स्थान पर बरकरार हैं। किदांबी श्रीकांत एक स्थान की छलांग लगाकर 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

CWG 2022 Badminton: सिंधू के बाद अब लक्ष्य सेन बने गोल्डन ब्वॉय, भारत को मिला 20वां स्वर्ण पदक

चोट की वजह से विश्व चैंपियनशिप और जापान ओपन में नहीं खेलने वालीं दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू महिलाओं की Badminton Ranking सूची में छठवें नंबर पर बरकरार हैं। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल एक स्थान फायदे के साथ 31वें नंबर पर पहुंच गई हैं।

CWG 2022 Badminton: पीवी सिंधू ने जीता कॉमनवेल्थ सिंगल्स में पहला गोल्ड, भारत को 19वां स्वर्ण पदक

पुरुष युगल में राष्ट्रमंडल खेलों का गोल्ड और विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मैडल जीतने वाली सात्विक साईराज रैंकिंरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी विश्व रैंकिंग में आठवें नंबर पर बनी हुई है। एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी Badminton Ranking में तीन पायदान चढ़कर 23वें नंबर पर पहुंच गई है। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी की जोड़ी दो स्थान लाभ के साथ 23वें नंबर पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here