Arctic Open 2023: सात्विक-चिराग को शीर्ष वरीयता, पीवी सिंधु को मुश्किल ड्रॉ

0
228
BWF Arctic Open 2023 Badminton Satwik-Chirag get top seed, difficult draw for PV Sindhu

नई दिल्ली। Arctic Open 2023: एशियन गेम्स 2023 (Asian Game 2023) की गोल्ड मैडलिस्ट पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी आज से फिनलैंड के वांटा में शुरू हो रहे आर्कटिक ओपन बैडमिंटन 2023 में 22 सदस्यीय भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। टूर्नामेंट में दो बार की ओलंपिक मैडलिस्ट शटलर पीवी सिंधु भी भारतीय दल का हिस्सा हैं। बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 टूर्नामेंट 10 से 15 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। कोरोना के कारण आर्कटिक ओपन का आयोजन 3 साल बाद किया जा रहा है। पिछला टूर्नामेंट 2019 में खेला गया था। इसके बाद लगातार 3 साल टूर्नामेंट निरस्त कर दिया गया था।

महिला एकल में पीवी सिंधु भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी, हालांकि उन्हें मुश्किल ड्रॉ मिला है। Arctic Open 2023 के पहले राउंड में आठवीं वरीयता प्राप्त सिंधु का सामना पूर्व विश्व चैंपियन जापान की नाजोमी ओकुहारा से होगा। सिंधु इस सीजन में एक भी खिताब नहीं जीत सकी हैं बल्कि कम ही मौकों पर वो फाइनल तक पहुंच सकी हैं। लिहाजा बुरे दौर को पीछे छोड़ते हुए उनकी कोशिश इस साल का अपना पहला खिताब जीतने की होगी।

Asian Games 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने तोड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड-एशियन गेम्स रिकॉर्ड, यहां देखिए लिस्ट

लक्ष्य सेन को छठी वरीयता

विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में 14वें स्थान पर मौजूद और कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मैडलिस्ट लक्ष्य सेन इस प्रतियोगिता में अपने अभियान की शुरुआत पुरुष एकल में आयरलैंड के न्हाट गुयेन के ख़िलाफ़ करेंगे। लक्ष्य सेन को प्रतियोगिता में छठी वरीयता मिली है। वहीं विश्व रैंकिंग में 21वें स्थान पर काबिज़ किदांबी श्रीकांत भी अपना शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। पुरुष एकल में मिथुन मंजूनाथ और किरण जॉर्ज भी अपनी चुनौती पेश करेंगे। लेकिन, एशियन गेम्स 2023 के कांस्य पदक विजेता एचएस प्रणॉय इस प्रतियोगिता में नहीं खेल रहे हैं, वो चोटिल हैं।

Asian Games 2023: भारत के पदकवीरों का पीएम मोदी करेंगे स्वागत, भव्य समारोह की तैयारी

आकर्षी देंगी महिला एकल में चुनौती

महिला एकल के मुख्य ड्रॉ में पीवी सिंधु के अलावा आकर्षी कश्यप हिस्सा भी लेंगी। वहीं, मालविका बसोड़ और तान्या हेमंत क्वालीफायर से शुरुआत करेंगी। पुरुष युगल स्पर्धा में शीर्ष वरीयता प्राप्त एशियन गेम्स 2023 की स्वर्ण विजेता जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी इस टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करेंगे। यह जोड़ी अच्छी फॉर्म में है और इस सीज़न में कई प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है।

Asian Games 2023: पदकों की बारिश, तीरंदाजी में दूसरा गोल्ड और सिल्वर जीता, अब तक भारत के 99 पदक

Arctic Open 2023 के लिए भारतीय टीम

पुरुष एकल

मुख्य ड्रॉ- लक्ष्य सेन, प्रियांशु राजावत, किदांबी श्रीकांत

क्वालीफायर- किरण जॉर्ज, मिथुन मंजूनाथ, हर्षित अग्रवाल, एस शंकर सुब्रमण्यम

महिला युगल

मुख्य ड्रॉ- पीवी सिंधु, आकर्षी कश्यप

क्वालीफायर- मालविका बंसोड़, तान्या हेमंत

पुरुष युगल

मुख्य ड्रॉ- सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी, ध्रुव कपिला/एमआर अर्जुन

महिला युगल

मुख्य ड्रॉ- त्रिशा जॉली/गायत्री गोपीचंद, तनीषा क्रास्टो/अश्विनी पोनप्पा, रितुपर्णा पांडा/श्वेतपर्णा पांडा

मिश्रित युगल

क्वालीफायर- साई प्रतीक/तनीषा क्रास्टो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here