Australia Open: लय में लौटती दिख रही सिंधु; क्वार्टर फाइनल में पहुंची, श्रीकांत का भी विजयी अभियान जारी

0
85
Australia Open PV Sindhu and kidambi sreekanth through to the quarter-finals after defeating their respective compatriot in straight games
Advertisement

सिडनी। Australia Open: भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु ने शानदार खेल दिखाते हुए Australia Open के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। आज सुबह किदांबी का सामना पुरुष एकल के दूसरे दौर में चीनी ताइपे के सु ली यांग से था। लेकिन, किदांबी श्रीकांत ने शाानदार खेल दिखाते हुए यांग को 10-21, 17-21 से करारी मात दी। इसी तरह पीवी सिंधु ने हमवतन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप को 14-21, 10-21 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। अब भारत के लिए आज पुरुष एकल में प्रियांशु राजावत और एचएस प्रणय और महिला युगल में त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी दूसरे दौर के मुकाबले खेलेंगे।

प्रणय का मुकाबला आज चीनी ताइपे के यू जेन से

एचएस प्रणय का Australia Open में आज चीनी ताइपे की ची यू जेन से सामना होगा। भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले एकल शटलर प्रणय ने दुनिया के 15वें नंबर के हांगकांग के ली चेउक यियू की चुनौती का सामना करते हुए 21-18,16-21, 21-15 से जीत दर्ज करते हुए दूसरे दौर में पहुंचे थे। इस बीच, 2021 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन देश के किरण जॉर्ज के खिलाफ मैच के बीच में ही रिटायर हो गए जिससे किरण जॉर्ज को दूसरे दौर में प्रवेश मिल गया।

Asian Champions Trophy Hockey आज से, चीन की चुनौती का सामना करने उतरेगा भारत

मिथुन मंजूनाथ ने किया बड़ा उलटफेर

मिथुन मंजूनाथ ने पूर्व विश्व चैंपियन सिंगापुर के लोह कीन यू पर 21-19, 21-19 से जीत दर्ज की। प्रियांशु राजावत भी स्थानीय शटलर नाथन तांग को 33 मिनट में 21-12, 21-16 से हराकर Australia Open के दूसरे दौर में पहुंच गए और चीनी ताइपे के वांग त्ज़ु वेई के खिलाफ दूसरे दौर में मुकाबला तय किया। मिश्रित युगल में बीएस रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा तथा रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी अपने-अपने शुरुआती दौर के मैच हार गए। रेड्डी और अश्विनी को जापानी जोड़ी हिरोकी मिदोरिकावा और नात्सु सैतो से 13-21, 12-21 से हार मिली, जबकि रोहन और सिक्की कोरियाई जोड़ी सेओ सेउंगजे और चाई युजुंग से 14-21, 18-21 से हार गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here