Asian Weightlifting Championship 2022: हर्षदा ने जीता ब्रॉन्ज, पदक से चूकीं झिली

0
396
Asian Weightlifting Championships 2022 Harshada Garud wins bronze, Jhilli Dalabehera miss
Advertisement

नई दिल्ली। Asian Weightlifting Championships 2022: मौजूदा जूनियर विश्व चैंपियन भारत की वेटलिफ्टर हर्षदा गरुड़ ने बहरीन के मनामा में एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2022 (Asian Weightlifting Championships 2022) में महिलाओं की 45 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किया। इस भारवर्ग में हर्षदा ने स्नैच में 68 किग्रा और लीन एंड जर्क में 84 किग्रा भार उठाया। इस तरह हर्षदा ने कुल 152 किग्रा का भार उठाकर ब्रॉन्ज मैडल जीता। सीनियर लेवल पर यह हर्षदा का पहला बड़ा पदक है।

गौरतलब है कि टोक्यो 2020 ओलंपिक (Tokyo Olympics) की सिल्वर और कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) की गोल्ड मैडलिस्ट मीराबाई चानू इस कॉन्टिनेंटल मीट में प्रतिस्पर्धा नहीं कर रही हैं। एशियाई भारोत्तोलन चौंपियनशिप 2022 का समापन 16 अक्टूबर को होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IWF (@iwfnet)

18 वर्षीय भारतीय वेटलिफ्टर हर्षदा ने फिलीपींस की रोज़ रामोस के साथ संयुक्त रूप से 152 किग्रा का भार उठाया था। लेकिन हर्षदा ने 68 किग्रा की बेहतर स्नैच लिफ्ट की और यही कारण रहा कि वो ब्रॉन्ज मैडल जीतने में कामयाब रहीं। दरअसल, कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप में स्नैच, क्लीन एंड जर्क और टोटल लिफ्ट के लिए अलग से पदक दिए जाते हैं जबकि ओलंपिक में कुल लिफ्ट के लिए पदक दिए जाते हैं।

माई ने जीता गोल्ड मैडल

Asian Weightlifting Championships 2022 में 45 किग्रा भारवर्ग का गोल्ड मैडल वियतनाम की खोंग माई फुओंग ने जीता। माई ने कुल 166 किग्रा (78 किग्रा स्नैच $ 88 किग्रा क्लीन एंड जर्क) वजन उठाया। वहीं इंडोनेशिया की एस नफीसातुल हरिरोह ने 162 किग्रा (71 किग्रा $ 91 किग्रा) का भार उठा कर सिल्वर मैडल पर कब्जा जमाया।

Rafael Nadal पिता बने, पत्नी मारिया पेरेलो ने दिया बेटे को जन्म

एशियन यूथ चैंपियनशिप में जीता था हर्षदा ने गोल्ड

भारत की युवा वेटलिफ्टर हर्षदा गरुड़ ने जुलाई में कुल 157 किग्रा का भार उठा कर एशियन युथ और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीता था। इसके अलावा वह मई में आईडब्ल्यूएफ (IWF) जूनियर विश्व चैंपियनशिप में भी गोल्ड मैडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला वेटलिफ्टर बनी थीं।

David Miller: सदमे में आए डेविड मिलर, वीडियो शेयर कर बयां किया दर्द

पदक से चूकीं झिली और ज्ञानेश्वरी

इसी Asian Weightlifting Championships 2022 में महिलाओं के 49 किग्रा भारवर्ग में गत चैंपियन भारत की झिली डालाबेहेरा 171 किग्रा (77 किग्रा $ 94 किग्रा) की संयुक्त लिफ्ट के साथ चौथे स्थान पर रहीं। जबकि विश्व जूनियर सिल्वर मैडलिस्ट ज्ञानेश्वरी यादव 171 किग्रा (76 किग्रा $ 95 किग्रा) के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ के साथ पांचवें स्थान पर रहीं।

IND vs SA 2nd ODI: भारत के लिए करो या मरो की स्थिति, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

चीन को मिला इस स्पर्धा का गोल्ड मैडल

चीन की वांग जियाली ने 186 किग्रा (81 किग्रा $ 105 किग्रा) भार उठाकर Asian Weightlifting Championships 2022 की इस 49 किलोग्राम वेट कैटेगरी का गोल्ड मैडल जीता। सिल्वर मैडल चीनी ताइपे की चेंग जिंग लिन ने जीता। उन्होंने कुल 181 किग्रा (79 किग्रा $ 102 किग्रा) का भार उठाया। जबकि तुर्कमेनिस्तान की युलदुज जुमाबायेवा ने 172 किग्रा (75 किग्रा $ 97 किग्रा) भार उठाकर ब्रॉन्ज मैडल जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here