विदेशी दौरे पर साइक्लिस्ट ने कोच पर लगाए प्रताड़ना के आरोप, साई ने शुरू की जांच

0
361
Asian Track cycling Championships 2022 Cyclist accuses coach for sexual harassment on foreign tour, Sai starts investigation
Advertisement

नई दिल्ली। Asian Track cycling Championships: इसी महीने भारत में होने जा रही एशियन साइक्लिंग चैंपियनशिप से पहले बड़ा बवाल हो गया है। इस चैंपियनशिप की तैयारी के लिए विदेश भेजे गए साइक्लिस्ट में से एक मयूरी ल्युट ने टीम के चीफ कोच आरके शर्मा पर यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इसके बाद आनन-फानन में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने तुरंत एक्शन लेते हुए खिलाड़ी को कैंप से वापस बुला लिया है। ल्युट स्लोवेनिया में तैयारी कर रही थीं। मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। चीफ कोच अभी भी टीम के साथ स्लोवानिया में बाकी रायडरों को तैयारियां करा रहे हैं।

IND vs SA: 13 साल बाद टूटेगा Team India का ये अनूठा रिकॉर्ड

साई ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि हमें खिलाड़ी की ओर से एक शिकायती पत्र मिला है। इस पत्र में खिलाड़ी ने अपने फॉरेन कोच पर बदसलूकी के आरोप लगाए हैं। इस मामले में हमने तुरंत एक्शन लेते हुए खिलाड़ी को स्वदेश बुला लिया है। इस कोच की नियुक्ति साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की सिफारिश पर की गई थी। गौरतलब है कि यह सारा विवाद 14 जून से दिल्ली में आयोजित होने जा रही एशियन ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप से ठीक पहले खड़ा हुआ है।

Wrestling: अल्माटी में अमन ने जीता सोना, बजरंग पूनिया को कांस्य

जांच के लिए बनाई कमेटी

मामले की गंभीरता को देखते हुए साई ने जांच के लिए कमेटी बना दी है। साई के साथ ही साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू की है। फेडरेशन का कहना है कि हम खिलाड़ी के साथ हैं और जांच में साई द्वारा गठित कमेटी का सहयोग करेंगे।

IND vs SA t20 Series: ये तीन खिलाड़ी हो सकते हैं टीम इंडिया के की फैक्टर

महिला कोच नहीं थी टीम के साथ

18 से 22 जून को दिल्ली के यमुना वेलड्रोम में होने वाली एशियाई ट्रैक साइकलिंग (Asian Track cycling Championships) की तैयारियों के लिए पांच रायडरों को मई माह में स्लोवानिया भेजा गया था। रायडर की ओर से की गई शिकायत के मुताबिक चीफ कोच ने 29 मई को उनका यौन शोषण किया। चीफ कोच की ओर से दो बार ऐसी कोशिश की गई। शिकायत के मुताबिक जब वह स्लोवानिया पहुंची तो जहां उन्हें ठहाराय जाना था, वहां कमरों की कमी थी।

French Open 2022: नडाल ने जीता 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब, फाइनल में कैस्पर रूड को दी शिकस्त

आरोप है कि चीफ कोच ने रायडर से कहा कि वह उनके कमरे में साथ ठहर सकती है। हालांकि भारतीय साइकलिंग महासंघ ने रायडर को अलग से कमरा उपलब्ध करा दिया। इस घटना के दो दिन बाद चीफ कोच फिर से रायडर के साथ उत्पीड़न की कोशिश की। इसके बाद रायडर ने ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट के साथ मिलकर घटना की शिकायत टॉप्स सीईओ पीके गर्ग को कर दी। शिकायत के बाद तीन जून को रायडर को वापस भारत बुला लिया गया। टीम के साथ कोई भी महिला कोच नहीं गई थी। कोच गौतमनी देवी ने अंतिम क्षणों में स्लोवानिया जाने से नाम वापस ले लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here