Asian Athletics Championship: तीसरे दिन भारत ने जीते 2 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल, शैली ने जीता पहला सिल्वर

0
257
Advertisement

थाईलैंड। Asian Athletics Championship में आज तीसरे दिन भारत ने कुल 3 मेडल जीत लिए है। जिसमें 2 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल शामिल है। थाईलैंड के बैंगकॉक में आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में भारत को पहला गोल्ड महिलाओं की 3000 मीटर स्टेपलचेज में पारूल चौधरी ने दिलाया है। वहीं, दूसरा गोल्ड पुरुषों के शॉट पुट में तजिनदरपाल सिंह तूर ने जीता है। भारत के लिए टूर्नामेंट का पहला सिल्वर मेडल महिलाओं की लोंग जम्प में शैली सिंह ने जीता है।

अब प्रत्येक गेंदबाज को लगेगा धीमी ओवर-रेट पर झटका; ICC ने बदले नियम, प्रतिबंधों में बदलाव की घोषणा की

इससे पहले Asian Athletics Championship के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 6 पदक जीते थे। जिसमें 3 गोल्ड तथा 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे। भारत इस समय मेडल टैली में जापान और चीन के बाद तीसरे स्थान पर है। भारत ने इस प्रतियोगिता में 5 स्वर्ण, 3 ब्रॉन्ज तथा 1 सिल्वर मेडल समेत कुल 9 मेडल जीत जिए है। पहले स्थान पर चल रहे जापान ने 11 गोल्ड, 8 सिल्वर तथा 5 ब्रॉन्ज मेडल समेत 24 पदक जीते है। वहीं, दूसरे पायदान पर मौजूद चीन को 5 गोल्ड, 7 सिल्वर तथा 3 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुए है।

Sumit Antil ने पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, कटाया पेरिस पैरालिंपिक का टिकट

Asian Athletics Championship में आज भारत को पहला गोल्ड दिलाने वाली पारूल चौधरी ने 3000 मीटर की स्टेपलचेज दौड़ में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने इस स्थान को हासिल करने के लिए 9:38.76 सेकेंड का समय लिया। भारतीय धावक ने शानदार दौड़ लगाते हुए इस प्रतिस्पर्धा में चीन की जू शुआंगशुआंग 9:44.54 और जापान की रेइमी योशिमुरा 9:48.48 को पीछे छोड़ा है।

IND vs WI: कोहली का विराट रिकॉर्ड, सहवाग को पछाडक़र टॉप 5 में ली एंट्री

Asian Athletics Championship में आज पुरुषों के शॉट पुट में भारत को दूसरा स्वर्ण पदक जीताने वाले तजिनदरपाल सिंह तूर ने 20.23 मीटर का लम्बा थ्रो फेंकते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है। तजिनदरपाल ने इस प्रतिस्पर्धा में ईरान के मेहदी साबेरी 19.98 मीटर तथा कजाकिस्तान के ईवान ईवानोव 19.87 मीटर को पछाड़ते हुए भारत के लिए 5वां स्वर्ण पदक जीता है।

Wimbledon 2023: सेमीफाइनल में हारे रोहन बोपन्ना, टूटा खिताब जीतने का सपना

Asian Athletics Championship में भारत को पहला सिल्वर मेडल दिलाने वाली शैली सिंह ने लॉन्ग जम्प में 6.54 मीटर की छलांग लगाकर दूसरा स्थान हासिल किया है। शैली ने पहली बार अपने देश के लिए सीनीयर कैटेगिरी में सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने इस प्रतिस्पर्धा में 6.54 मीटर की छलांग लगाकर चीन की झोंग जाईवी 6.46 मीटर को पछाड़ा तथा जापान की सुमिरे हाता 6.97 मीटर से पीछे रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here