नई दिल्ली। फ़्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित किये जा रहे Archery World Cup में स्टेज-3 के फाइनल मुकाबले में भारतीय रिकर्व महिला टीम ने अपनी जगह बना ली है। भारतीय तिकड़ी दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और सिमरनजीत कौर ने सेमीफाइनल में तुर्की की गुलनाज कोस्कुन, एजागी बसारन और यास्मिन आंगोज की टीम को 5-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब रविवार को भारतीय टीम का फाइनल में सामना ताइवान से होगा। भारतीय टीम पिछले साल की तरह इस साल भी Archery World Cup में गोल्ड मेडल जीतना चाहेगी।
Commonwealth Games Hockey से भी बाहर हुईं रानी रामपाल, चोट के कारण दूसरा बड़ा झटका
पहले यूक्रेन तथा क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को हराया
भारतीय रिकर्व टीम ने Archery World Cup के क्वालीफाइंग मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाया था। जिसके कारण टीम को पॉइंट्स टेबल में 13वां स्थान मिला था। लेकिन, क्वालीफाई होने के बाद भारत ने पहला मैच यूक्रेन को 5-1 से हराया। इस एकतरफा मुकाबले में भारतीय टीम ने अपने पहले सेट में यूक्रेन को 57-53 से हराया। फिर दूसरे सेट में 57-54 से मात दी।
#ArcheryWorldCup Stage 3 – #Paris, #France
🇮🇳’s Recurve trio – @ImDeepikaK, #AnkitaBhakat & #SimranjeetKaur defeated Turkey by 5-3 in Semi-Final
They’ll face Chinese Taipei in the FINAL on 26 Jun’22#IndianArchery #archeryworldcup #TeamIndia #WorldArchery #NTPCArchery pic.twitter.com/KakHhrJAnl
— ARCHERY ASSOCIATION OF INDIA (@india_archery) June 23, 2022
तीसरे सेट में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दोनों टीमें 55-55 की बराबरी पर रहीं। सेट जीतने वाली टीम को 2 पॉइंट मिलते हैं और सेट ड्रॉ होने पर 1 पॉइंट मिलता है। इस जीत के बाद भारत ने क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को एकतरफा मुकाबले में 6-0 से मात दी। भारतीय टीम ने इस मुकाबले के पहले और दूसरे सेट में 59-51 से जीत दर्ज की। इसके बाद तीसरे सेट को भी 59-58 के अंतर से जीतकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
IND vs SL 1st T-20: टीम India की पहले मैच में एकतरफा जीत, श्रीलंका को 34 रन से हराया
सेमीफाइनल में तुर्की ने दी कड़ी टक्कर
Archery World Cup के सेमीफाइनल में भारत और तुर्की के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिली। दोनों टीमों ने लगभग सभी सेटों में समान प्रदर्शन किया। भारत ने पहले सेट को 56-51 से जीता। दूसरे सेट में भारत सिर्फ 1 अंक से 57-56 से जीता। तीसरे सेट में तुर्की ने जोरदार वापसी करते हुए भारत को 55-54 से हरा दिया। लेकिन, आखिरी सेट भारत ने अपने हाथ से नहीं जाने दिया और 55-55 से सेट को ड्रॉ कर दिया। इसी कारण भारतीय टीम ने तुर्की को 5-3 से हराकर अपनी जगह फाइनल में बना ली।