नई दिल्ली। Corona का कहर एक बार फिर खेलों पर भारी पड़ने लगा है। टूर्नामेंट्स स्थगित होना शुरू हो गए हैं। शुरूआत हुई है चेस से। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने देश में कोविड-19 के मामलों की बढ़ती संख्या और विभिन्न राज्यों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण इस महीने होने वाली कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं को स्थगित कर दिया है। एआईसीएफ ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी।
इस साल काफी व्यस्त रहेगा Team India का शेड्यूल, जानिए पूरा कार्यक्रम
एआईसीएफ का कहना है कि जिन प्रतियोगिताओं को स्थगित किया गया है उनमें नेशनल जूनियर, सब-जूनियर और नेशनल स्कूल चैंपियनशिप शामिल हैं। आने वाले दिनों में इन टूर्नामेंट्स का नया शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। एआईसीएफ सचिव भरत सिंह चौहान ने विज्ञप्ति में कहा, ‘अलग तरह के स्वरूप के साथ Corona की नई लहर और विभिन्न राज्यों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए एआईसीएफ ने जनवरी 2022 (राष्ट्रीय जूनियर, राष्ट्रीय स्कूल और राष्ट्रीय सब-जूनियर) में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप को स्थगित करने का फैसला किया है।’
BCCI ने घरेलू क्रिकेटरों का बकाया भुगतान देना शुरू किया
राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप (अंडर-20) नौ जनवरी से नई दिल्ली में आयोजित होने वाली थी, जबकि अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन महीने में बाद में होता। विज्ञप्ति में कहा गया है कि खिलाड़ियों के पास प्रवेश शुल्क के तौर पर भुगतान की गई राशि की वापसी का विकल्प है या वे बाद की तिथियों में चैंपियनशिप के आयोजन के लिए अपना पंजीकरण बनाए रख सकते हैं।
Ind vs SA 2nd Test LIVE : टीम इंडिया 202 रन पर सिमटी, पहले दिन साउथ अफ्रीका 35/1
महासंघ का कहना है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा प्राथमिकता में है। यही कारण है कि Corona संक्रमितों की संख्या बढ़ते देख यह फैसला लिया गया है। हालांकि महासंघ ने यह विश्वास जताया कि जितने भी टूर्नामेंट्स अभी स्थगित किए गए हैं, उनमें से कोई भी निरस्त नहीं किया जाएगा। आने वाले दिनों में इनका आयोजन हो सकेगा।














































































