Olympic क्वालिफिकेशन में हिस्सा लेंगे भारत के 5 जूडो खिलाड़ी

0
1261
5 judo players from India to participate in Olympic qualification
Jasleen Singh Saini
Advertisement

साई ने Olympic क्वालिफिकेशन राउंड के लिए दी बजट को मंजूरी, दल में सुशीला चानू और जसलीन सिंह शामिल

नई दिल्ली। भारत के पांच जूडो खिलाड़ी (जुडोका) 23 से 25 अक्टूबर तक हंगरी के बुडापेस्ट में होने वाले ग्रैंड स्लैम जूडो टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। साई ने टोक्यो Olympic के क्वालिफिकेशन राउंड के लिए इन खिलाड़ियों को भेजने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। साई की मंजूरी मिलने के बाद अब यह पिछले कई सालों में पहला मौका है जबकि सरकारी खर्च पर ये खिलाड़ी किसी टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं।

चला गया भारतीय फुटबाॅल का ये दिग्गज

भारत की तरफ से बुडापेस्ट जाने वाले जुडोकाओं में 41वीं रैंकिंग प्राप्त सुशीला चानू, 56वीं रैंकिंग जसलीन सिंह Olympic क्वालिफिकेशन की दौड़ में सबसे आगे हैं। इनके अलावा तुलिका मान, विजय यादव और रियो ओलंपियन अवतार सिंह भी बुडापेस्ट जाने वाले दल का हिस्सा हैं। इन खिलाड़ियों के साथ में भारतीय टीम के पूर्व चीफ कोच जीवन शर्मा जा रहे हैं। सभी के दो कोविड टेस्ट नेगेटिव आने के बाद भी हंगरी जाने की अनुमति मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here