RCA : U19 वीमेन T20 चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल कल, सेमीफाइनल में चमकीं सरिता, मुस्कान और अल्पना

623
RCA, State Level U19 Women T20 champion trophy final tomorrow, Latest Cricket News
मुस्कान बिश्नोई, मैना सियोल और कनिष्का प्रजापत
Advertisement

जयपुर। RCA : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-19 वीमेन T20 चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला कल खेला जाएगा। निर्णायक भिड़ंत में टीम A और टीम F आमने-सामने होंगी। यह मैच 9 सितम्बर को शाम 5:30 बजे RCA अकादमी मैदान पर खेला जाएगा।

Asia Cup 2025: एशिया कप क्रिकेट का आगाज कल से, ओपनिंग मैच में अफगानिस्तान की हांगकांग से भिड़ंत

सेमीफाइनल मुकाबलों का रोमांच

पहला सेमीफाइनल: टीम A बनाम टीम O
  • परिणाम: टीम A ने 15 रन से जीत दर्ज की।

  • टीम A की पारी: 116/9

    • रोचले यादव – 32 रन

    • दृष्टि खोड़ा – 26 रन

  • टीम O की गेंदबाजी:

    • अल्पना रावत – 15 रन देकर 4 विकेट

  • टीम O की पारी: 101/7

    • मुस्कान बिश्नोई – नाबाद 66 रन

    • अल्पना रावत – 18 रन

  • टीम A की गेंदबाजी:

    • मैना सियोल – 3 विकेट (11 रन देकर)

    • दृष्टि खोड़ा – 1 विकेट

Chris Gayle का सनसनीखेज आरोप, कहा- IPL फ्रेंचाइजी ने अपमानित किया

World Wrestling Championship में अंशु मलिक ने रचा इतिहास, फाइनल में पहुंची

दूसरा सेमीफाइनल: टीम I बनाम टीम F
  • परिणाम: टीम F ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।

  • टीम I की पारी: 103/3

    • सरिता कसाना – नाबाद 62 रन

    • जानवी – 16 रन

  • टीम F की गेंदबाजी:

    • प्रतिज्ञा और रितिका – 1-1 विकेट

  • टीम F की पारी: 109/4

    • कनिष्का प्रजापत – नाबाद 45 रन

    • नीतू कंवर – 23 रन

    • किलम – 22 रन

  • टीम I की गेंदबाजी:

    • निकिता और माहिरा – 1-1 विकेट

PAK vs AFG: नवाज की ‘हैट्रिक और फिर पंजा’, 66 रनों पर ढेर हुई अफगानिस्तान; सीरीज पाकिस्तान के नाम

सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी

खिलाड़ी प्रदर्शन
सरिता कसाना नाबाद 62 रन
मुस्कान बिश्नोई नाबाद 66 रन
अल्पना रावत 18 रन और 4 विकेट
मैना सियोल 3 विकेट (11 रन देकर)
रोचले यादव 32 रन
कनिष्का प्रजापत नाबाद 45 रन

Share this…