Paris Olympics Shooting: मनु भाकर एक और पदक की दौड़ में, कल खेलेंगी ब्रॉन्ज मेडल मैच

0
753
Paris Olympics day 3 Shooting, Manu Bhaker and Sarabjot Singh qualified for Mixed Team Bronze Medal Match
Advertisement

पेरिस। Paris Olympics: मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगी। भारतीय जोड़ी ने क्वालिफाइंग राउंड में 580 का स्कोर किया और तीसरे नंबर पर रही। ब्रॉन्ज के लिए मुकाबला कोरिया से होगा। क्वालिफाइंग राउंड में टॉप-2 पॉजीशन पर रही जोड़ियां गोल्ड मेडल मैच खेलेंगी।

तीन राउंड में मनु ने 98, 98, 95 का स्कोर किया। वहीं, सरबजोत ने 95, 97, 97 का स्कोर किया। आखिरी राउंड में मनु अगर 97 करती, तो भारतीय जोड़ी गोल्ड मेडल के लिए क्वालिफाई करती। इस क्वालिफाइंग इवेंट में रिद्म सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा दूसरी भारतीय जोड़ी 10वें स्थान पर रहते हुए बाहर हो गई। इस जोड़ी ने 576 पॉइंट्स स्कोर किए। रिदम ने पहले दो राउंड में 97 और 99 का स्कोर किया था। लेकिन, तीसरे राउंड में वे 92 ही कर पाई। अर्जुन ने तीन राउंड में 97, 93, 98 का स्कोर किया। मेडल मैच मंगलवार दोपहर 1:00 बजे से होगा।

Paris 2024 Olympics: रोइंग में बलराज पवार ने रचा इतिहास, शूटिंग में रमिता का धमाका

शूटर रमिता जिंदल मेडल से चूकीं

इससे पहले, Paris Olympics Shooting में भारत का 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में पदक का सपना टूट गया है। भारत की फाइनलिस्ट रमिता जिंदल इस इवेंट में सातवीं पोजीशन पर रहीं। रमिता ने कुल 145.3 अंक हासिल किए। पहली सीरीज की समाप्ति के बाद रमिता चौथे स्थान पर थीं लेकिन दूसरी सीरीज में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा और वो सातवें स्थान पर खिसक गईं। तीसरी सीरीज में उन्होंने वापसी की कोशिश की लेकिन अंततः उन्हें सातवें स्थान से ही संतोष करना पड़ा।

क्वालिफिकेशन राउंड में हांसिल किया था 5वां स्थान

20 साल की रमिता क्वालिफिकेशन राउंड में पांचवें स्थान पर रही थीं। 60 शॉट के क्वालिफाइंग रांउड में रमिता ने 631.5 अंक हासिल किए थे। रमिता ने पहली सीरीज 104.3, दूसरी में 106.0, तीसरी में 104.9, चौथी में 105.3, पांचवीं में भी 105.3 और छठी सीरीज में 105.7 अंक जुटाए थे। वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट मे भारत की इलावेलिन वलारिवन भी भाग ले रही थीं, लेकिन वह फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी। वलारिवन 630.7 अंकों के साथ 10वें स्थान पर रहीं।

Paris Olympics: तीसरे दिन भारत के 2 मेडल इवेंट, देखिए आज का शेड्यूल

हॉकी और तीरंदाजी के भी मुकाबले

Paris Olympics में भारतीय मेंस हॉकी टीम आज शाम 4.15 बजे अर्जेंटीना के खिलाफ खेलने उतरेगी। अपने पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को रोमांचक संघर्ष में 3-2 से शिकस्त दी थी। ऐसे में फैंस को आज भी भारत से जीत की उम्मीद होगी। हालांकि भारत को प्रदर्शन में सुधार करना होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को पेनल्टी कॉर्नर पर परेशानी का सामना करना पड़ा था, वहीं टीम बॉल पजेशन में भी कमजोर रही। ऐसे में अब अर्जेंटीना के खिलाफ इन सभी कमजोरियों को दूर करना होगा। हॉकी के बाद तीरंदाजी में पुरुषों की मिक्स्ड टीम क्वार्टरफाइनल में भिड़ेगी। भारत से धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव और तरुणदीप रॉय टीम में चुनौती पेश करेंगे। शाम 5.45 से तीरंदाजी का यह मैच शुरू होगा। इसके अलावा टेबल टेनिस में श्रीजी अकुला राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में जीएन जेंग से खेलेंगी।

Paris 2024 Olympics: मनु भाकर ने जीता ब्रॉन्ज, शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला

Paris Olympics में मेडल इवेंट के तीसरे दिन भारत का शेड्यूल

तीरंदाजी

पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल: तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव – शाम 6:30 बजे

बैडमिंटन

– पुरुष युगल (ग्रुप चरण): सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल (जर्मनी) – दोपहर 12 बजे
– महिला युगल (ग्रुप चरण): अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो बनाम नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा (जापान) – दोपहर 12:50 बजे
– पुरुष एकल (ग्रुप चरण): लक्ष्य सेन बनाम जूलियन कैरेगी (बेल्जियम) – शाम 5:30 बजे

Paris 2024 Olympics: रोइंग में बलराज पवार ने रचा इतिहास, शूटिंग में रमिता का धमाका

निशानेबाजी

– 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन: मनु भाकर और सरबजोत सिंह, रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा – दोपहर 12:45 बजे
– पुरुष ट्रैप क्वालिफिकेशन: पृथ्वीराज तोंडईमान- दोपहर 1:00 बजे
– 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल: रमिता जिंदल – दोपहर 1:00 बजे
– 10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल: अर्जुन बबूता – दोपहर 3:30 बजे

हॉकी

– पुरुष पूल बी मैच: भारत बनाम अर्जेन्टीना- शाम 4:15 बजे

टेबल टेनिस

– महिला एकल (राउंड ऑफ 32): श्रीजा अकुला बनाम जियान जेंग (सिंगापुर)- रात 11:30 बजे

Paris 2024 Olympics: सिर्फ 29 मिनट में जीती सिंधू, तीसरे ओलंपिक पदक की मजबूत दावेदारी

Paris Olympics Day 3: टाइम के हिसाब से शेड्यूल इस प्रकार है…

दोपहर 12 बजे – पुरुष युगल (ग्रुप चरण): सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल (जर्मनी)
दोपहर 12:45 बजे – 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन: मनु भाकर और सरबजोत सिंह, रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा
दोपहर 12:50 बजे – महिला युगल (ग्रुप चरण): अश्विनी पोनप्पा-तनीषा क्रास्टो vs मात्सुयामा-चिहारू शिदा (जापान)
दोपहर 1:00 बजे – पुरुष ट्रैप क्वालिफिकेशन: पृथ्वीराज तोंडईमान
दोपहर 1:00 बजे – 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल: रमिता जिंदल
दोपहर 3:30 बजे – 10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल: अर्जुन बबूता
शाम 4:15 बजे – पुरुष पूल बी मैच: भारत बनाम अर्जेन्टीना
शाम 5:30 बजे – पुरुष एकल (ग्रुप चरण): लक्ष्य सेन बनाम जूलियन कैरेगी (बेल्जियम)
शाम 6:30 बजे – पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल: तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव
रात 11:30 बजे – महिला एकल (राउंड ऑफ 32): श्रीजा अकुला बनाम जियान जेंग (सिंगापुर)