Paris 2024 Olympics: रोइंग में बलराज पवार ने रचा इतिहास, शूटिंग में रमिता का धमाका

0
476
Paris 2024 Olympics Balraj Panwar enters quarter final in rowing, Ramita jindal richest in 10m air rifle final
Advertisement

पेरिस। Paris 2024 Olympics: पेरिस में मेडल इवेंट के दूसरे दिन की शुरूआत भारत के लिहाज से बेहतरीन हुई है। बैडमिंटन में पीवी सिंधू ने पहले दौर में जीत दर्ज की। वहीं रोइंग में भारत के बलराज पवार ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया। वहीं शूटिंग में भी भारतीय शूटर रमिता जिंदल ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जबकि दूसरी भारतीय शूटर एलावेनिल वलारिवान दुर्भाग्यशाली रहीं। एक समय पहले स्थान पर चल रहीं एलावेनिल फाइनल के लिए क्वालिफाई भी नहीं कर पाईं।

रोइंग में बलराज पंवार पुरुष एकल स्कल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। बलराज ऐसे पहले भारतीय हैं, जिन्होंने इस इवेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। बलराज अब मंगलवार को पुरुष एकल स्कल्स इवेंट के क्वार्टर फाइनल में एक्शन में होंगे।

रोइंग के रेपेचेज राउंड में बलराज ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने रेपेचेज-2 में 7ः12ः14 मिनट का समय निकाला और दूसरा स्थान हांसिल किया। इसके साथ ही बलराज क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर गए।

सिंधू ने आसानी से जीता पहला मैच

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने ग्रुप स्टेज के अपने पहले मुकाबले में आसान जीत दर्ज की। सिंधू ने महज 29 मिनट तक चले इस एकतरफा मुकाबले में मालदीव की फातिमा नाबाह को 21-9, 21-6 के अंतर से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

पीवी सिंधू ने फातिमा नाबाह के खिलाफ पहले गेम से ही आक्रामक रुख़ अपनाया। सिंधू लगातार अंक बटोरती रहीं और रज्जाक एक-एक अंक के लिए संघर्ष करती दिखाई दीं। आखिर में सिंधू ने पहला गेम 21-9 के अंतर से अपने नाम किया। दूसरे गेम में शुरूआत में सिंधू ने फातिमा रज्जाक पर 4-1 की बढ़त बना ली थी लेकिन यहां पर रज्जाक ने लगातार दो अंक बटोरकर सिंधू की बढ़त को 4-3 तक सीमित कर दिया। लेकिन इसके बाद सिंधू ने मैच को एकतरफा कर दिया। भारतीय स्टार ने एक के बाद एक लगातार 7 अंक बटोरे और अपनी बढ़त को 11-3 कर दिया। आखिर में सिंधू ने दूसरा गेम 21-7 के अंतर से अपने नाम कर मैच में जीत दर्ज की।

Women’s Asia Cup: फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड कायम रखने उतरेगा भारत

सिंधू से भारत को तीसरे पदक की आस

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू कभी ओलंपिक से बिना मेडल वापस नहीं लौटी हैं। सिंधू ने सबसे पहले रियो ओलंपिक में हिस्सा लिया था और बैडमिंटन की एकल स्पर्धा का सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। जहां फाइनल में उन्हें कैरोलिना मारिन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टोक्यो 2020 में सिंधू ने कांस्य पदक जीता था। पेरिस ओलंपिक सिंधू के तीसरे ओलंपिक गेम हैं, लिहाजा फैंस को उनसे Paris 2024 Olympics में भी पदक की उम्मीद है।

Paris Olympics का पहला गोल्ड चीन ने जीता, कोरिया को सिल्वर मेडल

भारत का Paris 2024 Olympics में दूसरे दिन (28 जुलाई) का शेड्यूल

बैडमिंटन

पुरुष एकल (ग्रुप चरण): एचएस प्रणय बनाम फैबियान रोथ (जर्मनी), रात आठ बजे

निशानेबाजी

महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन: इलावेनिल वलारिवन, दोपहर 12.45 बजे
पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन: संदीप सिंह और अर्जुन बाबूता, दोपहर 2.45 बजे
महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल: मनु भाकर, दोपहर 3.30 बजे

नौकायन

पुरुष एकल स्कल (रेपेचेज दो): बलराज पंवार, दोपहर 1.18 बजे

Paris Olympics Live: शूटिंग में भाकर, बैडमिंटन में लक्ष्य, टीटी में हरमीत जीते

टेबल टेनिस

महिला एकल (दूसरा दौर): श्रीजा अकुला बनाम क्रिस्टीना कालबर्ग (स्वीडन) – दोपहर 12.15 बजे से
महिला एकल (दूसरा दौर): मनिका बत्रा बनाम अन्ना हर्से (ग्रेट ब्रिटेन) – दोपहर 12.15 बजे से
पुरुष एकल (दूसरा दौर): शरथ कमल बनाम डेनी कोजुल (स्लोवेनिया) – दोपहर 3.00 बजे से

तैराकी

पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक (हीट 2): श्रीहरि नटराज – दोपहर 3.16 बजे
महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल (हीट 1): धीनिधि देसिंगु – दोपहर 3.30 बजे

तीरंदाजी

महिला टीम (क्वार्टर फाइनल): भारत (अंकिता भक्त, भजन कौर,दीपिका कुमारी) vs फ्रांस/नीदरलैंड – शाम 5.45 बजे
महिला टीम (सेमीफाइनल): शाम 7.17 बजे से
महिला टीम (पदक चरण के मैच): रात 8.18 बजे से