पेरिस। Paris Olympics में चार महिलाएं और दो पुरुष समेत छह भारतीय मुक्केबाज चुनौती पेश करेंगे। दो बार की विश्व चौंपियन निकहत जरीन (महिला 50 किग्रा), विश्व चौंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता निशांत देव (पुरुष 71 किग्रा), प्रीति पवार (महिला 54 किग्रा) और जैस्मीन लंबोरिया (महिला 57 किग्रा) के साथ पेरिस में अपना ओलंपिक डेब्यू करेंगी। इनके अलावा ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (महिला 75 किग्रा) और मौजूदा राष्ट्रमंडल खेलों के चौंपियन अमित पंघाल (पुरुष 51 किग्रा) भी पेरिस में अपनी चुनौती पेश करेंगे। भारतीय मुक्केबाजों ने अब तक तीन ओलंपिक पदक जीते हैं, लेकिन उनमें से कोई भी कांस्य पदक के ऊपर नहीं बढ़ सका है।
Paris 2024 Olympics: आर्चरी में भारत की धमाकेदार शुरुआत, महिला-पुरुष टीमें क्वार्टर फाइनल में
निकहत-लवलीना को मुश्किल ड्रॉ
भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन और लवलीना बोरगोहेन को Paris Olympics में उनके भार वर्ग में एक मुश्किल ड्रॉ दिया गया है। महिलाओं की 50 किग्रा मुक्केबाजी स्पर्धा के राउंड ऑफ 32 में निकहत का सामना जर्मनी की मैक्सी कैरिना क्लोएट्जर से होगा। लेकिन दो बार की विश्व चैंपियन को राउंड ऑफ 16 में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की मौजूदा एशियाई खेलों की चैंपियन वू यू से मुकाबला करना पड़ सकता है। वू यू, महिलाओं के 52 किग्रा वर्ग में मौजूदा विश्व चैंपियन हैं। वहीं, निकहत महिलाओं के 50 किग्रा में विश्व चैंपियन हैं। क्वार्टरफाइनल में उनका सामना थाईलैंड की चुथामत रक्सत या उज्बेकिस्तान की सबीना बोबोकुलोवा से हो सकता है। निकहत फरवरी में स्ट्रैंड्जा मेमोरियल फाइनल में बोबोकुलोवा से हार गई थीं, जहां उज्बेक की मुक्केबाज ने सेमीफाइनल में वू यू को भी हराया था।
Paris 2024 Olympics: आज से अभियान की शुरुआत करेंगे भारतीय तीरंदाज, दीपिका-तरुणदीप पर होंगी नजरें
Tokyo 2020 की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन महिलाओं के 75 किग्रा में अपने अभियान की शुरुआत नॉर्वे की सुन्निवा हॉफस्टेड के खिलाफ करेंगी। इसके बाद क्वार्टरफाइनल में उनका सामना चीन की ली कियान से हो सकता है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता कियान ने हांगझोऊ में एशियन गेम्स की महिलाओं के 75 किग्रा फाइनल में बोरगोहेन को हराया था। जैस्मिन लाम्बोरिया महिलाओं के 57 किग्रा के अपने शुरुआती राउंड के मुकाबले में टोक्यो 2020 की रजत पदक विजेता फिलीपींस की नेस्टी पेटेसियो से प्रतिस्पर्धा करेंगी। यदि भारतीय मुक्केबाज अगले राउंड में पहुंचती है, तो उनका सामना फ्रांस की तीसरी वरीयता प्राप्त अमीना जिदानी से होगा। अमीना इस कैटेगरी में मौजूदा यूरोपीय चैंपियन हैं।
Paris 2024 Olympics: ये है भारत का टेबल टेनिस ड्रॉ, अन्ना हर्सी से भिड़ेंगी मनिका बत्रा
Paris Olympics: भारतीय मुक्केबाजी दल
पुरुषों का 51 किग्राः अमित पंघाल
पुरुषों का 75 किग्राः निशांत देव
महिलाओं का 50 किग्राः निकहत जरीन
महिलाओं का 54 किग्राः प्रीति पवार
महिलाओं का 57 किग्राः जैस्मीन लंबोरिया
महिलाओं का 75 किग्राः लवलीना बोरगोहेन
Paris Olympics: पदकों की होड़ में शामिल ये भारतीय एथलीट्स, यहां देखिए खेल और राज्यवार सूची
Paris Olympics बॉक्सिंग शेड्यूल
महिला 50 किग्रा: निकहत जरीन बनाम मैक्सी कैरिना क्लोएत्ज़र (GER) – राउंड ऑफ 32
महिला 54 किग्रा: प्रीति पवार बनाम वो थी किम अन्ह (VIE) – राउंड ऑफ 32
महिला 57 किग्रा: जैस्मीन लम्बोरिया बनाम नेस्टी पेटेसियो (PHI) – राउंड ऑफ 32
महिला 75 किग्रा: राउंड ऑफ 16: लवलीना बोरगोहेन बनाम सुन्निवा हॉफस्टैड (NOR) – राउंड ऑफ 16
पुरुष 51 किग्रा: राउंड ऑफ 16: अमित पंघाल बनाम पैट्रिक चिनयेम्बा (ZAM) – राउंड ऑफ 16
पुरुष 71 किग्रा: राउंड ऑफ 16: निशांत देव बनाम जोस रोड्रिग्ज टेनोरियो (ECU) – राउंड ऑफ 16