पेरिस। Paris Olympics के तीसरे दिन आज भारतीय एथलीट्स 2 मेडल इवेंट में चुनौती पेश करते दिखाई देंगे। शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल विमेंस और मेंस फाइनल में भारीय शूटर रमिता जिंदल और अर्जुन बबूता निशाना साधेंगे। वहीं भारतीय तीरंदाजी टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी। इस इवेंट का फाइनल आज शाम को ही खेला जाएगा।
सोमवार को आज भारत शूटिंग, बैडमिंटन, हॉकी और तीरंदाजी में चुनौती पेश करेगा। इससे पहले भारतीय एथलीट्स के लिए का दूसरा दिन भारत के लिए ऐतिहासिक रहा। मनु भाकर ने 12 साल बाद ओलिंपिक में शूटिंग का ब्रॉन्ज जीता। वे शूटिंग में ओलिंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।
Check out the Day 3⃣ schedule for #TeamIndia at the #ParisOlympics2024! 🇮🇳🥳
Check all the exciting events especially the medal events scheduled for tomorrow👇
Tune in to @JioCinema & DD Sports to #Cheer4Bharat virtually🫶👏 pic.twitter.com/HV280TnUmP
— SAI Media (@Media_SAI) July 28, 2024
हॉकी और तीरंदाजी के भी मुकाबले
Paris Olympics में भारतीय मेंस हॉकी टीम आज शाम 4.15 बजे अर्जेंटीना के खिलाफ खेलने उतरेगी। अपने पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को रोमांचक संघर्ष में 3-2 से शिकस्त दी थी। ऐसे में फैंस को आज भी भारत से जीत की उम्मीद होगी। हालांकि भारत को प्रदर्शन में सुधार करना होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को पेनल्टी कॉर्नर पर परेशानी का सामना करना पड़ा था, वहीं टीम बॉल पजेशन में भी कमजोर रही। ऐसे में अब अर्जेंटीना के खिलाफ इन सभी कमजोरियों को दूर करना होगा। हॉकी के बाद तीरंदाजी में पुरुषों की मिक्स्ड टीम क्वार्टरफाइनल में भिड़ेगी। भारत से धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव और तरुणदीप रॉय टीम में चुनौती पेश करेंगे। शाम 5.45 से तीरंदाजी का यह मैच शुरू होगा। इसके अलावा टेबल टेनिस में श्रीजी अकुला राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में जीएन जेंग से खेलेंगी।
Paris 2024 Olympics: मनु भाकर ने जीता ब्रॉन्ज, शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला
Paris Olympics में मेडल इवेंट के तीसरे दिन भारत का शेड्यूल
तीरंदाजी
पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल: तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव – शाम 6:30 बजे
बैडमिंटन
– पुरुष युगल (ग्रुप चरण): सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल (जर्मनी) – दोपहर 12 बजे
– महिला युगल (ग्रुप चरण): अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो बनाम नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा (जापान) – दोपहर 12:50 बजे
– पुरुष एकल (ग्रुप चरण): लक्ष्य सेन बनाम जूलियन कैरेगी (बेल्जियम) – शाम 5:30 बजे
Paris 2024 Olympics: रोइंग में बलराज पवार ने रचा इतिहास, शूटिंग में रमिता का धमाका
निशानेबाजी
– 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन: मनु भाकर और सरबजोत सिंह, रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा – दोपहर 12:45 बजे
– पुरुष ट्रैप क्वालिफिकेशन: पृथ्वीराज तोंडईमान- दोपहर 1:00 बजे
– 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल: रमिता जिंदल – दोपहर 1:00 बजे
– 10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल: अर्जुन बबूता – दोपहर 3:30 बजे
हॉकी
– पुरुष पूल बी मैच: भारत बनाम अर्जेन्टीना- शाम 4:15 बजे
टेबल टेनिस
– महिला एकल (राउंड ऑफ 32): श्रीजा अकुला बनाम जियान जेंग (सिंगापुर)- रात 11:30 बजे
Paris 2024 Olympics: सिर्फ 29 मिनट में जीती सिंधू, तीसरे ओलंपिक पदक की मजबूत दावेदारी
टाइम के हिसाब से शेड्यूल इस प्रकार है…
दोपहर 12 बजे – पुरुष युगल (ग्रुप चरण): सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल (जर्मनी)
दोपहर 12:45 बजे – 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन: मनु भाकर और सरबजोत सिंह, रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा
दोपहर 12:50 बजे – महिला युगल (ग्रुप चरण): अश्विनी पोनप्पा-तनीषा क्रास्टो vs मात्सुयामा-चिहारू शिदा (जापान)
दोपहर 1:00 बजे – पुरुष ट्रैप क्वालिफिकेशन: पृथ्वीराज तोंडईमान
दोपहर 1:00 बजे – 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल: रमिता जिंदल
दोपहर 3:30 बजे – 10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल: अर्जुन बबूता
शाम 4:15 बजे – पुरुष पूल बी मैच: भारत बनाम अर्जेन्टीना
शाम 5:30 बजे – पुरुष एकल (ग्रुप चरण): लक्ष्य सेन बनाम जूलियन कैरेगी (बेल्जियम)
शाम 6:30 बजे – पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल: तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव
रात 11:30 बजे – महिला एकल (राउंड ऑफ 32): श्रीजा अकुला बनाम जियान जेंग (सिंगापुर)