पेरिस। Paris Olympics में भारतीय शटलर ब्रॉन्ज मेडल हांसिल करने से चूक गए। लक्ष्य को वर्ल्ड नं. 7 मलेशिया के ली जी जिया ने तीन गेम तक चले मुकाबले में 13-21, 21-16 और 21-11 से शिकस्त दी। लक्ष्य ने पहला गेम आसानी से जीत लिया था और दूसरे गेम में भी बड़ी बढ़त बना ली थी। लेकिन इसके बाद जिया ने शानदार वापसी करते हुए अगले दोनों गेम जीतकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया।
भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन की मेंस सिंगल्स कैटेगरी के ब्रॉन्ज मेडल मैच में शुरूआत से ही दबाव बनाया। लक्ष्य ने मलेशिया के ली जी जिया के खिलाफ लगातार अंक बटोरे और 5-2 से बढ़त बनाई। इसके बाद भी जिया ने बराबरी करने की खासी मशक्कत की लेकिन लक्ष्य ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। अपने शानदार स्मैश और रैली के दम पर लक्ष्य ने आखिरकार ये पहला गेम 21-13 से अपने नाम कर लिया।
दूसरे गेम की शुरूआत भी लंबी रैली से हुई लेकिन बेहतरीन क्रॉस कोर्ट डिफेंस के दम पर पहला अंक लक्ष्य ने बटोरा। इसके बाद भी लक्ष्य लगातार अंक बटोरते रहे और एक समय उन्होंने अपनी बढ़त को 8-4 तक पहुंचा दिया। लेकिन यहां पर मलेशियन खिलाड़ी ने लगातार 7 अंक बटोरकर गेम में 12-8 की बराबरी कर ली। ब्रेक के बाद लक्ष्य ने लगातार 4 अंक बटोरकर स्कोर 12-12 कर दिया। लेकिन ली जी जिया ने आखिरकार दूसरा गेम 21-16 से अपने नाम किया।
IND vs SL: बैटर्स ने किया सत्यानाश, श्रीलंका से 32 रनों से हारी टीम इंडिया
भारतीय जोड़ी स्कीट मिक्स्ड टीम के ब्रॉन्ज मेडल मैच में
भारत की अनंत जीत सिंह नरूका और महेश्वरी चौहान की जोड़ी स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में पहुंच गई है। भारतीय जोड़ी ने क्वालिफिकेशन राउंड में 150 में से 146 का स्कोर किया। इसमें महेश्वरी ने अपने अंतिम 2 राउंड में 50/50 का स्कोर बनाया। इस बीच, नरूका ने तीन राउंड में 25, 23 और 24 का स्कोर बनाया।
टेबल टेनिस: महिला टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंची, रोमानिया को 3-2 से हराया
भारतीय महिला टीम Paris Olympics टेबल टेनिस के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। भारतीय टीम ने राउंड ऑफ 16 मैच में रोमानिया को 3-2 से हराया। स्टार पैडलर मनिका बत्रा ने निर्णायक मुकाबले में एडिना डायकोनू को सीधे गेम में 3-0 से हराते हुए टीम को जीत दिला दी। इससे पहले, बर्नाडेट स्जोक्स ने भारत की अर्चना कामथ को 11-5, 8-11, 11-7, 11-9 से हराते हुए मैच का स्कोर 2-2 कर दिया था।
Paris Olympics मेडल टैली में टॉप पर USA, 19 गोल्ड जीते, भारत 57वें नंबर पर
पेरिस ओलंपिक में 10वें दिन का भारत का शेड्यूल
निशानेबाजी:
स्कीट मिश्रित टीम (क्वालीफिकेशन): महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका – दोपहर 12.30 बजे
टेबल टेनिस:
महिला टीम (प्री क्वार्टर फाइनल): भारत बनाम रोमानिया – दोपहर 1.30 बजे
नौकायन:
महिला डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस नौ – दोपहर 3.45 बजे
महिला डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस 10 – शाम 4.53 बजे
पुरुष डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस 9 — शाम 6.10 बजे
पुरुष डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस 10 — शाम 7.15 बजे
Paris Olympics में अपने तीसरे मेडल से चूकीं मनु, चौथे नंबर पर रहीं
एथलेटिक्स:
महिला 400 मीटर (पहला दौर): किरण पहल (हीट पांच) — दोपहर 3.57 बजे
पुरुष 3,000 मीटर स्टीपलचेज (पहला दौर): अविनाश साबले (हीट दो) — रात 10.50 बजे
पुरुष एकल (कांस्य पदक प्लेऑफ): लक्ष्य सेन बनाम ली जी जिया (मलेशिया) – शाम 6.00 बजे