Paris Olympics: लक्ष्य खेलेंगे ब्रॉन्ज मेडल मैच, भारत का 10वें दिन का शेड्यूल

0
204
paris olympics 2024 day 10 india schedule, Lakshya sen Bronze Medal Match
Advertisement

पेरिस। Paris Olympics में आज 5 अगस्त को मेडल इवेंट का 10वां दिन है। अगर 9 दिनों की बात करें तो भारत अभी तक सिर्फ 3 ब्रॉन्ज ही जीत सका है और ये तीनों ही उसे शूटिंग में मिले हैं। इसके अलावा कई अहम मौकों पर भारतीय एथलीट पदक से अंतिम क्षणों में चूक गए। यही कारण है कि सवाल ये उठने लगे हैं कि क्या भारत टोक्यो ओलंपिक के अपने 7 पदकों की बराबरी कर सकेगा। मेडल टेली में भारत 58वें पायदान पर है। आज भारत को बैडमिंटन और शूटिंग में दो पदक मिलने की उम्मीद है।

लक्ष्य का ब्रॉन्ज मेडल मैच

Paris Olympics के 10वें दिन भारत के नजरिए से सबसे बड़ा मैच लक्ष्य सेन का होने वाला है। वो मलेशिया के शटलर ली जी जिया के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देंगे। ये मुकाबला 5 अगस्त को शाम 6 बजे से होगा, यानी उनके पास एक मेडल जीतने का मौका है। गौरतलब है कि पुरुष बैडमिंटन सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय शटलर को ओलंपिक के डिफेंडिंग चैंपियन और डेनमार्क के विक्टर एक्सलसन के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था।

IND vs SL: बैटर्स ने किया सत्यानाश, श्रीलंका से 32 रनों से हारी टीम इंडिया

शूटिंग में भी मेडल की उम्मीद

शूटिंग भारत को Paris Olympics में 3 मेडल मिल चुके हैं। आज सोमवार को एक बार फिर शूटिंग में मेडल जीतने का मौका होगा। शूटिंग मिक्स्ड स्कीट टीम के इवेंट में भारत की ओर अनंतजीत सिंह और माहेश्वरी चौहान उतरने वाले हैं। दोनों शूटर्स दोपहर 12.30 बजे से क्वालिफिकेशन राउंड में हिस्सा लेने वाले हैं। अगर वो बढ़ियां प्रदर्शन करते हैं, तो भारत की झोली में एक आ सकता है। इसका ब्रॉन्ज और गोल्ड मेडल मैच 5 अगस्त को शाम 6.30 बजे से होना है।

Paris Olympics: रोमांचक संघर्ष में बैडमिंटन सेमीफाइनल हारे लक्ष्य, ब्रॉन्ज की उम्मीद कायम

पेरिस ओलंपिक में 10वें दिन का भारत का शेड्यूल

निशानेबाजी:

स्कीट मिश्रित टीम (क्वालीफिकेशन): महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका – दोपहर 12.30 बजे

टेबल टेनिस:

महिला टीम (प्री क्वार्टर फाइनल): भारत बनाम रोमानिया – दोपहर 1.30 बजे

नौकायन:

महिला डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस नौ – दोपहर 3.45 बजे

महिला डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस 10 – शाम 4.53 बजे

पुरुष डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस 9 — शाम 6.10 बजे

पुरुष डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस 10 — शाम 7.15 बजे

Paris Olympics में अपने तीसरे मेडल से चूकीं मनु, चौथे नंबर पर रहीं

एथलेटिक्स:

महिला 400 मीटर (पहला दौर): किरण पहल (हीट पांच) — दोपहर 3.57 बजे

पुरुष 3,000 मीटर स्टीपलचेज (पहला दौर): अविनाश साबले (हीट दो) — रात 10.50 बजे

बैडमिंटन:

पुरुष एकल (कांस्य पदक प्लेऑफ): लक्ष्य सेन बनाम ली जी जिया (मलेशिया) – शाम 6.00 बजे