Vinesh Phogat को इस कारण नहीं मिला सिल्वर, CAS ने किया खुलासा

0
227
CAS released detailed statement on Vinesh Phogat case, Paris Olympics 2024 Wrestling

नई दिल्ली। Vinesh Phogat : तमाम तरह के विवाद और राजनीति के बीच अब खेल पंचाट (CAS) ने अपना वो विस्तृत फैसला जारी कर दिया कि आखिर क्यों विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक फाइनल से पहले डिस्क्वालिफाई किया गया था। विनेश ने रेसलिंग की 50 किलो कैटेगरी के फाइनल में जगह बना ली थी लेकिन वजन निर्धारित सीमा से 100 ग्राम ज्यादा होने के कारण उन्हें अयोग्य कर दिया गया। सीएएस ने Vinesh Phogat की अपील भी खारिज कर दी थी। अब सीएस ने अपना पूरा फैसला जारी किया है और उसमें साफ कहा है कि वजन निर्धारित सीमा में बनाए रखने की जिम्मेदारी खिलाड़ी की होती है।

WFI विवाद में अहम मोड़, दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा एडहॉक कमेटी बना सकता है IOA

खेल पंचाट (सीएएस) ने कहा कि खिलाड़ियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपने वजन की सीमा के अंदर रहें और इस तरह के मामले में किसी भी परिस्थिति में कोई अपवाद प्रदान नहीं किया जा सकता है। पंचाट ने हालांकि माना कि स्पर्धा के दूसरे दिन वजन में विफल होना किसी खिलाड़ी के लिए काफी कठोर है।

वजन के लिए खिलाड़ी खुद जिम्मेदार

खेल पंचाट की ओर से सोमवार को जारी विस्तृत आदेश के मुताबिक इस मामले की सुनवाई करने वाली एकल पीठ ने निष्कर्ष निकाला है कि आवेदक ने अपनी मर्जी से 50 किलोग्राम कुश्ती वर्ग में प्रवेश किया था और वह अच्छी तरह से जानती थी कि प्रतियोगिता के लिए उसे 50 किलोग्राम से कम वजन बनाए रखना होगा। इसके मुताबिक – नियमों के अनुच्छेद सात में यह स्पष्ट है कि प्रत्येक प्रतियोगी को अपनी स्वतंत्र इच्छा से भाग लेने वाला माना जाता है और वह स्वयं के लिए जिम्मेदार है। वह केवल एक भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने का हकदार है, जो कि उस समय के वजन के अनुरूप है।

Duleep Trophy 2024: टीमों का ऐलान, नहीं खेलेंगे रोहित और कोहली, श्रेयस अय्यर-ईशान की वापसी

ओलंपिक में वजन में नहीं मिलती छूट

यूनाइटेड विश्व रेसलिंग (UWW) के नियमों के मुताबिक रैंकिंग सीरीज जैसी कुछ स्पर्धाओं में दो किलो वजन की छूट दी जाती है लेकिन ओलंपिक में ऐसी कोई छूट नहीं है। Vinesh Phogat ओलंपिक फाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई थीं लेकिन उनकी अयोग्यता ने कुश्ती जगत में हलचल मचा दी थी। सीएस ने अपने आदेश में कहा, ’आवेदक एक अनुभवी पहलवान है जिसने पहले नियमों के तहत प्रतिस्पर्धा की थी। इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वह वजन संबंधी आवश्यकताओं को नहीं समझती थी। उसने स्वेच्छा से 50 किलोग्राम वर्ग में प्रवेश किया और उस वजन सीमा को बनाये रखने का एक नियम है।’

Sanju Samson होना आसान नहीं है… चयनकर्ताओं की पसंद नहीं बन पा रहे

आईओए ने जताई निराशा

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने खेल पंचाट के Vinesh Phogat की यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के खिलाफ की गई अपील को खारिज करने पर निराशा व्यक्त की थी और इस फैसले के खिलाफ कानूनी विकल्प पर विचार करने की भी बात कही थी।