Women’s T20 World Cup होगा शिफ्ट! UAE सबसे प्रमुख दावेदार

0
345
Women's T20 World Cup may be shifted from Bangladesh, UAE is the main contender
Advertisement

नई दिल्ली। Women’s T20 World Cup : बंग्लादेश में प्रस्तावित विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप शिफ्ट हो सकता है। 3 से 20 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले टूर्नामेंट को लेकर अनिश्चितता गहराती जा रही है। बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता की वजह से आईसीसी के सदस्य देश अपनी टीमें बांग्लादेश भेजने में कतरा रहे हैं। यही कारण है कि अब आईसीसी ने विकल्प तलाशना शुरू कर दिया है। भारत इसके आयोजन से पहले ही इनकार कर चुका है, लिहाजा अब नए मेजबान के तौर पर UAE का दावा सबसे मजबूत है। हालांकि, श्रीलंका और जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने भी आयोजन को लेकर रुचि दिखाई है।

Women’s T20 World Cup: भारत नहीं करेगा मेजबानी, ICC का प्रस्ताव ठुकराया

यूएई का दावा सबसे मजबूत

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भारत के इनकार के बाद अब Women’s T20 World Cup के आयोजन की होड़ में यूएई सबसे प्रबल दावेदार है। यूएई में दुबई, अबू धाबी और शारजाह में इंटरनेशनल स्टेडियम है। यूएई पहले भी टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन कर चुका है। साल 2021 में कोरोना की वजह से भारत में होने वाले मेंस टी-20 वर्ल्ड कप यूएई में ही करवाया गया था। हालांकि इसकी मेजबानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पास ही थी। ऐसे में संभावना यही है कि अगर टूर्नामेंट बांग्लादेश से बाहर आयोजित किया जाता है तो फिर यूएई में हो सकता है।

IND vs SL वनडे सीरीज के पहले मैच में अंपायरों से हुई थी ये बड़ी गलती

BCCI कर चुका है इनकार

भारत Women’s T20 World Cup की मेजबानी नहीं करेगा, क्योंकि BCCI ने ICC का वह ऑफर ठुकरा दिया है, जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के चलते भारत में टूर्नामेंट कराने का प्रस्ताव दिया था। बांग्लादेश में विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 3 से 20 अक्टूबर तक खेला जाना है। इस वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। 18 दिनों में 23 मैच आयोजित किए जाएंगे। भारत ग्रुप ए में 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ है। इसके अलावा इस ग्रुप में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और क्वालिफायर से आई एक टीम शामिल है। वहीं मेजबान बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और क्वालिफायर-2 टीम ग्रुप बी में है। इस ग्रुप के सभी मैच ढाका में खेले जाएंगे।

WI vs SA: साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को दी मात, टेस्ट सीरीज 1-0 से की अपने नाम

दोनों ग्रुप से टॉप दो टीमें पहुंचेगी सेमीफाइनल में

Women’s T20 World Cup सेमीफाइनल में दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें पहुंचेंगी। अभी तक तय शेड्यूल के अनुसार पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर को सिलहट में और दूसरा सेमीफाइनल 18 अक्टूबर को ढाका में खेला जाएगा। वहीं 20 अक्टूबर को फाइनल ढाका में ही खेल जाएगा।