खेल मंत्री ने सादे समारोह में किया SAI के नए लोगो का अनावरण
नई दिल्ली। 28 साल बाद भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) को अपना नया लोगो मिला है। केंद्री खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को साई के नए लोगो का अनावरण किया। 1982 के बाद यह पहला मौका है, जबकि साई का लोगो बदला गया है।
Sporting our new logo. #NewIndiaNewSAI@KirenRijiju @DGSAI @RijijuOffice @PIB_India @PMOIndia @IndiaSports @YASMinistry @mygovindia @WeAreTeamIndia @ddsportschannel @AkashvaniAIR pic.twitter.com/VR04xSleER
— SAIMedia (@Media_SAI) September 30, 2020
मेहर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में एक सादे समारोह में SAI के नए लोगो का अनावरण किया गया। इस अवसर पर खेल सचिव रवि मित्तल, साइ महानिदेशक संदीप प्रधान और भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा सहित अन्य लोग शामिल थे।
NEW LOGO, RENEWED SAI.
We are more committed then ever before to take India to a new height in sports. Through #KheloIndia sports culture is being created across India as envisioned by hon’ble PM @narendramodi Ji. @Media_SAI is playing a pivotal role.#NewIndiaNewSAI https://t.co/Cf9k8brdgY pic.twitter.com/SsHC3LxsEn— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) September 30, 2020
- #RolandGarros : Serena Williams फ्रेंच ओपन से बाहर
- IPL 2020: हार के बाद जुर्माने की सजा..श्रेयस अय्यर को भरने होंगे 12 लाख
इस अवसर पर रिजिजू ने कहा कि केंद्रीय मंत्रीपद संभालते ही उन्होंने इस बात का प्रस्ताव दिया था कि SAI का नया लोगो सामने आना चाहिए। ताकि आम जनता साई को आसानी से समझ सके क्योंकि किसी भी संस्थान की पहचान उसका लोगो ही होता है। यही कारण है कि नया लोगो डिजाइन किया गया और इस बात का ध्यान रखा गया कि इसका अर्थ स्पष्ट हो।