Home sports Chess Olympiad: भारत ने रचा इतिहास, पहली बार बना चैंपियन

Chess Olympiad: भारत ने रचा इतिहास, पहली बार बना चैंपियन

0
india won gold first time in the history of chess olympiad
Image Credit: Twitter/@FIDE_chess

इंटरनेट कनेक्शन टूटने के बाद रूस के साथ संयुक्त विजेता घोषित

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने रविवार को पहली बार फिडे Online Chess Olympiad जीतकर इतिहास रच दिया। उसे रूस के साथ संयुक्त तौर पर चैंपियन करार दिया गया।

फाइनल में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति हो गई जब भारतीय टीम के सदस्य निहाल सरीन और दिव्या देशमुख का इंटरनेट कनेक्शन चला गया। Online Chess Olympiad के फाइनल में दूसरे राउंड में ऐसा हुआ जिसके बाद भारत ने आधिकारिक अपील की।

फिडे अध्यक्ष आर्केडी ड्वोरकोविच ने बाद में दोनों टीमों को ही गोल्ड मेडल देने का फैसला किया। Chess Olympiad इतिहास में भारत पहली बार चैंपियन बना है। रूस ने इसे 24 बार (18 बार सोवियत संघ) जीता है।

दिग्गज और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की। उन्होंने रूस को भी बधाई दी। चेस प्लेयर और टीम सदस्य विदित गुजराती और हरिका द्रोणवल्ली ने भी फाइनल में जीत पर भारतीय टीम को बधाई दी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version