स्पेनिश लीग: Messi के गोल से जीता बार्सिलोना, टूटा हार का क्रम
नई दिल्ली। स्पेनिश लीग में लगातार हार के सिलसिले को तोड़ते हुए बार्सिलोना ने लेवांटे को शिकस्त दी। बार्सिलोना के लिए Messi ने 76वें मिनट में गोल दागा जो आखिर में विजयी साबित हुआ।
इससे पहले बार्सिलोना को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। पहले उसे कैडिज ने हराया और फिर युवेंटस ने चैंपियंस लीग में 3-0 से मात दी। Messi ने फ्रेंकी डी जोंग के पास पर 76वें मिनट में शानदार गोल दागा। इस जीत के साथ बार्सिलोना की टीम स्पेनिश लीग में 11 मैच में 17 पॉइंट्स के साथ 8वें नंबर पर पहुंच गई है। रियल सोसिदाद की टीम 26 पॉइंट्स के साथ टेबल में सबसे ऊपर है। वहीं, एटलेटिको मैड्रिड दूसरे और रियल मैड्रिड तीसरे पोजिशन पर है।
ISL 2020: दूसरी जीत के साथ टाॅप-4 में Bengaluru FC
लीग-1 में PSG को मिली हार, नेमार चोटिल
फ्रांस की लीग-1 में लियोन ने दिग्गज क्लब पेरिस सेंट जर्मेन को 1-0 से हरा दिया। मैच के दौरान स्टार स्ट्राइकर नेमार चोटिल हो गए। उन्हें मैच के दौरान स्ट्रेचर पर ले जाया गया। इंजरी टाइम में लियोन के खिलाड़ी टिएगो मेंडिस ने टक्कर मारी थी। इसके बाद नेमार को बाएं टखने में चोट लग गई थी। टिएगो को इस वजह से रेड कार्ड भी दिखाया गया। लियोन की ये लीग में लगातार 11वीं जीत है। वहीं PSG की ये लीग में चौथी हार है।
NZ vs WI: वेस्टइंडीज को हरा ICC Test Ranking में नंबर 1 के करीब New Zealand
बर्नले ने के खिलाफ आत्मघाती गोल से हारा आर्सेनल
10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही आर्सनल को कप्तान पियरे-एमरिक ऑबमेयांग के आत्मघाती गोल की वजह से इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) मैच में बर्नले के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। मौजूदा सत्र में गोल को सूखे को खत्म करने की कोशिश कर रहे ऑबमेयांग ने मैच के 73वें मिनट में बर्नले के कॉर्नर का बचाव करते समय हेडर से गेद को अपने ही गोल पोस्ट में डाल दिया। घरेलू मैदान पर टीम की यह लगातार चौथी हार है।