36 ओवर… 3 टीमें… ऐसा होगा नया cricket

0
887

दक्षिण अफ्रीका में आज से शुरू होगा एक्सपेरिमेंटल टूर्नामेंट सॉलिडैरिटी कप cricket

 

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका में बंद पड़ी cricket गतिविधियां आज से नए फाॅर्मेट के साथ शुरू हो रही हैं। यहां आज से एक्सपेरिमेंटल cricket टूर्नामेंट सॉलिडैरिटी कप शुरू होने जा रहा है। थ्रीटीसी फॉर्मेट (तीन टीमें एक मैच खेलेंगी) पर होने वाले इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के 24 टाॅप cricket प्लेयर्स हिस्सा लेंगे। मैच इंडियन स्टैंडर्ड टाइम के मुताबिक दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा। 2 बजे टॉस होगा।

cricket टूर्नामेंट में 8-8 खिलाड़ियों की 3 टीमें उतर रही हैं। ईगल्स, काइट्स और किंगफिशर नाम की इन टीमों के कप्तान एबी डीविलियर्स, क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स के पास है। पहले किंगफिशर की कप्तानी कैगिसो रबाडा करने वाले थे, लेकिन पारिवारिक वजहों से वह यह मैच नहीं खेलेंगे। ईगल्स के सिसांडा मगाला भी परिवारिक सदस्य की मौत की वजह से इसमें हिस्सा नहीं लेंगे। इसके अलावा क्रिस मॉरिस भी यह मैच नहीं खलेंगे। इन तीनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट भी तय कर दिए गए हैं।

कमाई जाएगी cricket प्लेयर्स के हार्डशिप फंड में

तीनों टीमों को स्पॉन्सरशिप से हासिल होने वाला पैसा cricket प्लेयर्स के लिए बनाए गए हार्डशिप फंड में डाला जाएगा। इससे उन क्रिकेटर्स की मदद की जाएगी, जो कोरोना से प्रभावित हुए हैं।

ये होंगे सॉलिडैरिटी कप cricket के नियम

– 8-8 खिलाड़ियों की तीन cricket टीमों के बीच 36 ओवर का एक मैच खेला जाएगा। मैच में 18-18 ओवर के दो हाफ होंगे।

– एक टीम को दोनों हाफ में अलग-अलग टीम के खिलाफ 6-6 ओवर बल्लेबाजी करनी होगी।

– कौन सी टीम पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करेगी, यह तय करने के लिए कि ड्रॉ निकाला जाएगा। वहीं, पहले हाफ में डग आउट में बैठने वाली टीम का फैसला भी ऐसे ही होगा।

– सेकेंड हाफ में, वो टीम पहले बल्लेबाजी करेगी, जिसने पहले हाफ में सबसे ज्यादा रन बनाएं होंगे।

– टाई की सूरत में पहले हाफ में जिसने बल्लेबाजी की थी, वह टीम गेंदबाजी करेगी। गेंदबाजी करने वाली हर टीम दोनों विरोधियों के खिलाफ अलग-अलग नई गेंद से ही 12 ओवर गेंदबाजी करेगी।

– एक गेंदबाज को खेल में अधिकतम तीन ओवर फेंकने की इजाजत होगी।

– दोनों हाफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम विजेता होगी। उसे गोल्ड मेडल दिया जाएगा, जबकि दूसरी टीम को सिल्वर और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को ब्रॉन्ज मेडल दिया जाएगा।

– अगर गोल्ड के लिए मैच टाई होता है, तो सुपर ओवर से विजेता का फैसला होगा। लेकिन सिल्वर के लिए टाई होने पर दोनों टीमें अवॉर्ड शेयर करेंगी।

ये हैं तीनों टीमें

ईगल्स– एबी डिविलियर्स (कप्तान), एडेन मार्कराम, लुंगी एनगिडी, एंडिल फेहलुकवायो, रैसी वान डे डुसेन, जूनियर डाला, काइल वर्नेन, ब्योर्न फॉरट्यूइन।

किंगफिशर– रीजा हेंडिक्स (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, फाफ डु प्लेसिस, थैंडो एंटिनी, तबरेज शम्सी, जानेमैन मलान, ग्लेंटन स्टुअरमैन, जेराल़्ड कोएटजी।

काइट्स– क्विंटन डी कॉक (कप्तान), डेविड मिलर, टेम्बा बावुमा, एनरिक नोर्त्जे, ड्वेन प्रीटोरियस, बेयूरन हेंड्रिक्स, जेजे स्मट्स, लूथो सिपामला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here