Champions League 2020 फाइनल मुकाबले में पीएसजी को 1-0 से हराया
छठी बार लीग का खिताब अपने नाम किया, लेवनडॉस्की टॉप गोल स्कोरर
नई दिल्ली। जर्मनी का फुटबॉल क्ल्ब बायर्न म्यूनिख UEFA Champions League 2020 का नया विजेता बन गया है। फाइनल में म्यूनिख ने पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। चैंपियंस लीग में म्यूनिख का छठा खिताब है। विजेता टीम की तरफ से मैच का एकमात्र गोल 59वें मिनट में किंग्सले कोमान ने किया।
वहीं, दूसरी और पहली बार फाइनल खेल रही पीएसजी की टीम तमाम कोशिशों के बाद भी अपने पहले खिताब से वंचित ही रह गई। टीम के स्टार खिलाड़ी नेमार और किलियन एम्बाप्पे के प्रयासों को म्यूनिख के डिफेंडरों ने असफल कर दिया।
Champions League 2020 फाइनल मैच में म्यूनिख की टीम ज्यादा हावी रही। अधिकांश समय फुटबॉल म्यूनिख के खिलाड़ियों के पास में ही रही। हालांकि म्यूनिख की टीम ने फाउल भी ज्यादा किए। दोनों ही टीमों के 4-4 खिलाड़ियों को येलो कार्ड भी दिए गए।
🔴 Congratulations, Bayern – winners of the 2020 UEFA Champions League! 🎉🎉🎉#UCLfinal pic.twitter.com/ksKeqmgliR
— #UCLfinal (@ChampionsLeague) August 23, 2020
Champions League 2020 फाइनल में गोल करने वाले किंग्सले 5वें फ्रांसिसी
Champions League 2020 फाइनल मैच का एकमात्र गोल किंग्सले कोमान ने 59वें मिनट में शानदार हेडर से किया। इसके साथ ही किंग्सले ऐसे 5वें फ्रांसिसी खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने चैंपियंस लीग के फाइनल में गोल किया है। उनसे पहले करीम बेंजेमा, जिनेदिन जिदान, मार्सेल डेसेली और बेसिले बोली के नाम यह कारनामा दर्ज है। इस जीत के साथ ही म्यूनिख की टीम ने चैंपियंस लीग में अपने 500 गोल का लक्ष्य भ्ज्ञी पूरा कर लिया है। लीग में सर्वाधिक गोल रियाल मैड्रिड के नाम दर्ज है। रियाल लीग में 567 गोल दाग चुकी है। जबकि बार्सिलोना के खाते में 517 गोल हैं।
The 𝗯𝗲𝘀𝘁 night ever…
Kingsley Coman 👏👏👏#UCLMOTM #UCLfinal pic.twitter.com/iluHvt811v
— #UCLfinal (@ChampionsLeague) August 23, 2020
लेवनडॉस्की सीजन के टॉप स्कोरर
बायर्न म्यूनिख के टॉप खिलाड़ी रॉबर्ट लेवनडॉस्की Champions League 2020 सीजन में 15 गोल दागकर सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बने हैं। उनसे आगे सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं जो तीन सीजन में 15 या 15 से अधिक गोल कर चुके हैं। हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि लेवनडॉस्की अपने गोल के आंकड़े को फाइनल में और बढ़ाएंगे लेकिन फाइनल में वो गोल नहीं कर सके।
🔴 55 goals
🔴 10 assists
🏆 Champions League
🏆 Bundesliga
🏆 German CupPhenomenal Lewandowski. #UCLfinal pic.twitter.com/YjhA0XOtrj
— #UCLfinal (@ChampionsLeague) August 23, 2020
कैसा रहा पीएसजी का Champions League 2020 फाइनल तक का सफर
PSG ने इस Champions League 2020 में 10 में से 8 मैच जीते, जबकि एक ड्रॉ रहा और एक मैच में उसे हार मिली। क्लब इस सीजन में 25 गोल के साथ दूसरे नंबर पर है। यह टीम लीग स्टेज में ग्रुप-ए की विनर थी। फ्रेंच क्लब ने राउंड-16 में 3-2 के एग्रीगेट के आधार पर बोरुसिया डॉर्टमंड को हराया। क्वार्टर फाइनल में अटलांटा को शिकस्त दी। वहीं, सेमीफाइनल में आरबी लिपजिग को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
प्रधानमंत्री जी, मुझे क्यों नहीं मिल रहा अर्जुन पुरस्कार: Sakshi Malik
बायर्न म्यूनिख ने जीते सभी मुकाबले
वहीं दूसरी तरफ, बार्यन म्यूनिख ने इस Champions League 2020 में एक भी मैच नहीं हारा। टीम सभी 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है। टीम के खाते में 42 गोल दर्ज हैं। बार्यन ने प्री-क्वार्टर फाइनल में 7-1 के एग्रीगेट के आधार पर चेल्सी को शिकस्त दी। क्वार्टर फाइनल में बार्सिलोना को 8-2 से हराया। वहीं, सेमीफाइनल में लियोन को मात देकर रिकॉर्ड 11वीं बार फाइनल में जगह बनाई।