PCB से बड़बोले रमीज राजा की छुट्टी, खुद PAK PM ने किया बर्खास्त

0
559
Advertisement

इस्लामाबाद। PCB: पाकिस्तान क्रिकेट में इस वक्त बड़ा भूचाल आया हुआ है। पाकिस्तानी टीम को पहले एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका ने हराया। इसके बाद टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को इंग्लैंड ने चारों खाने चित्त कर दिया। इसके बाद जब हाल ही में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई, उसमें भी पाकिस्तानी टीम का पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो गया। ऐसा पहली बार हुआ कि पाकिस्तानी टीम अपनी जमीन पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के सारे मैच हार गई हो। इसके बाद पाकिस्तान में बड़े बदलाव की आहट पहले से ही आ रही थी। लेकिन अब पता चला है कि पहली गाज PCB यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा पर ही गिरी है। खबर है कि राजा को पीसीबी चीफ के पद से हटा दिया गया है। इतना ही नहीं खबरें तो ये भी आ रही हैं कि नए पीसीबी चीफ का ऐलान भी कर दिया गया है।

रमीज राजा की जगह नजम सेठी को बनाया PCB चीफ

मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि रमीज राजा को पीसीबी अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है। पाक चैनल के हवाले से खबर सामने आई है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पूर्व पत्रकार नजम सेठी को PCB का नया चीफ बना दिया है। बताया जाता है कि मौजूदा सरकार ने रमीज राजा को बर्खास्त करने के फैसले को मंजूरी दे दी है। इस बीच खबर है कि रमीज राजा ने पीसीबी के कर्मचारियों को ये बताने के लिए बुलाया था कि उन्हें काम जारी रखने के लिए हरी झंडी भी दे दी गई है। राजा ने पीसीबी के कर्मचारियों से कहा था कि उनसे कहा गया है कि पीसीबी के चेयरमैन पद पर वे काम करते रहें।

रमीज राजा बयानबाजी के लिए चर्चा में रहे

रमीज राजा पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए थे। वे लगातार इस तरह की बातें कर रहे थे कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम वन डे विश्व कप 2023 के लिए भारत के दौरे पर नहीं जाएगी। उनके ये बयान इसके बाद आए जब बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एजीएम के दौरान कहा था कि एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाएगी, क्योंकि वहां के हालात ठीक नहीं हैं। इसके बाद लगातार रमीज राजा बयानबाजी कर रहे थे। लेकिन अब उन्हें पद से ही हटा दिया गया है। देखना होगा कि PCB के नए चीफ नजम सेठी इस पूरे मामले को लेकर क्या बयान देते हैं। हालांकि आपको बता दें कि इससे पहलेे भी सेठी इस पद पर रह चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here