नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 नवंबर से मु्ंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले बुधवार को बारिश के कारण वानखेड़े स्टेडियम पर बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड को अपना अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा। वानखेड़े स्टेडियम की पिच कवर कर दी गई है, क्योंकि यहां बुधवार सुबह ही से बारिश हो रही है। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘टीम इंडिया का अभ्यास सत्र बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है।’
World Badminton Championship से साइना नेहवाल ने वापस लिया नाम, जानिए वजह
मुंबई में पांच साल बाद होगी टेस्ट क्रिकेट की वापसी
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम तीन दिसंबर से होने वाले दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के लिए मंगलवार को यहां पहुंची। मुंबई क्रिकेट संघ ने अधिकारी ने बताया कि दोनों टीमें शाम को चार्टर्ड विमान से कानपुर से यहां पहुंची। मुंबई में लगभग पांच साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी होगी।
IPL 2022 Retention: 40 गुना तक बढ़ा वेंकटेश अय्यर का वेतन, कई अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी भी बने करोड़पति
दर्शकों की सीमा 25 प्रतिशत तक सीमित की
मुबंई के इस वानखेड़े स्टेडियम में पिछला टेस्ट 2016 में IND vs NZ के बीच खेला गया था। महाराष्ट्र सरकार ने मैच के लिए दर्शकों की सीमा को स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत तक सीमित किया गया है। इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था जब ऑलराउंडर रचिन रविंद्र और एजाज पटेल ने अंतिम विकेट की अटूट साझेदारी में 52 गेंदें खेलकर भारत को जीत से वंचित किया। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में शानदारी खेल का प्रदर्शन करते हुए भारत को शिकस्त दी।
Ashes Series के आखिरी टेस्ट मैच पर कोरोना का खतरा मंडराया
कोरोना को लेकर सख्ती में थोड़ी सी ढील मिलना शुरू ही हुई थी कि कोरोना के नए वेरिएंट ने सभी के होश उड़ा रखे हैं। इसी वजह से कोरोना के प्रोटोकाल को और भी ज्यादा सख्त किया जा रहा है। इस तरह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज (Ashes Series) के आखिरी टेस्ट पर भी कोरोना वायरस महामारी का संकट मंडरा रहा है। नए कोविड वेरिएंट के कारण पर्थ में पांचवां और एशेज का अंतिम टेस्ट होना मुश्किल लग रहा है।




















































