नई दिल्ली। भारत में भूवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में आयोजित हुए के Men’s FIH Pro League 2021-22 इस हॉकी मैच में भारत ने अर्जेटीना को 4-3 से हरा दिया। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने अपनी पिछली हार का हिसाब चुक्ता कर लिया। इससे पहले 19 मार्च को हुए मुकाबले में भारतीय टीम पेनल्टी शूटआउट में 1-3 से हार गई थी।
Asia Cup 2022: इस साल श्रीलंका करेगा मेजबानी, दिखेगा महामुकबला
भारत की ओर से इस मैच में पहला गोल हार्दिक ने 17वें मिनट में दागा था। इसके बाद फिर जुगराज ने भी 20वें मिनट में एक गोल करकेे भारत को इस मैच में 2-0 से आगे कर दिया था। 20 मिनट के इंतजार के बाद मैच वापसी करते हुए अर्जेटीना के डेला टोरे निकोलस ने 40वें मिनट और डोमेन टामस ने 51वें मिनट में गोल दागकर मैच में बराबरी पर ला दिया।
Women’s World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की लगातार 5वीं जीत, भारतीय टीम को 6 विकेट हराया
लेकिन अगले ही मिनट में जुगराज ने मैच में अपना दूसरा गोल दागकर टीम को 3-2 से दोबारा आगे कर दिया। इसके बाद अर्जेटीना ने शानदार कोशिश करते हुए मैच के 56वें मिनट में फेरेरो मार्टिन ने तीसरा गोल दाग दिया और मैच में दोबारा बराबरी कर ली। ड्रॉ दिखाई दे रहे इस रोमांचक मुकाबले में अंतिम हूटर बजने से 26 सेकेंड पहले भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी मनदीप सिंह ने आखिरी गोल दागकर अपनी टीम को जित दिला दी।
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मुकाबला भी रहा ड्रॉ
Men’s FIH Pro League 2021-22 के इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम 8 मैचों में 5 जीत के साथ 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं। वही, अर्जेटीना छह मैचों में 3 जीत के साथ 11 अंक लेकर चौथे स्थान पर हैं।