नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते एक साल के ब्रेक के बाद Hockey India राष्ट्रीय चैंपियनशिप मार्च में फिर शुरू होगी। इस साल घरेलू प्रतियोगिता नए प्रारूप में आयोजित की जाएगी। क्योंकि हॉकी इंडिया राज्यों, केंद्र प्रशासित प्रदेशों, संस्थानिक इकाइयों और अकादमियों में खेल के विकास के अलावा खिलाड़ियों की भागीदारी को बढ़ाना चाहती है।
Hima Das ने जीता 200 मीटर स्पर्धा का Gold
सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2021 से शुरू होगा सत्र
इस साल का सत्र 11वीं Hockey India सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2021 के साथ शुरू होगा। इसका आयोजन 10 से 18 मार्च तक झारखंड के सिमडेगा में कराया जाएगा। इसके बाद 17 से 25 मार्च तक हरियााण के नरवाना जिले में 11वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2021 कराई जाएगी।
शरत-मनिका दोहा में हांसिल कर पाएंगे Tokyo Olympics का टिकट !!
कलिंगा हॉकी स्टेडियम में होगा टूर्नामेंट
Hockey India जूनियर महिला अकादमी राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2021 का शुरुआती चरण 17 से 26 मार्च तक आयोजित होगा। इसी के साथ महिला प्रतियोगिता भी 17 से 24 मार्च तक आयोजित की जाएगी। दोनों टूर्नामेंट भुवनेश्वर के कलिंगा हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद सिमडेगा में 3 से 12 अप्रैल तक 11वीं हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी।
फाजा विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट: भारतीय पैरा Archers का एक स्वर्ण और दो रजत पर दाव
नए प्रारूप में शुरू होगा सत्र
Hockey India के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोम्बाम ने कहा कि पिछले साल कोरोना महामारी के कारण सभी खेल प्रतियोगिताएं बंद हो गई थी। हम घरेलू कैलेंडर बहाल करने को लेकर काफी खुश हैं। इस साल का सत्र पूर्ण रूप से नए प्रारूप में शुरू होगा। इसमें पुरुष और महिलाओं के लिए सब जूनियर, जूनियर, सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप का पुनर्गठन किया गया है।
कोरोना गाइडलाइन की पालना करना जरूरी
कोरोना महामारी का खतरा अब भी जारी है। इसलिए राष्ट्रीय महासंघ ने सभी मेजबान राज्य संघों को प्रत्येक स्थल पर एक स्वास्थ्य अधिकारी नियुक्त करने का आदेश दिया है। सभी प्रतिभागी टीमों, टूर्नामेंट और मेजबान राज्य के अधिकरियों के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया का पालन करना जरूरी है।