नालंदा। Hockey : बिहार के राजगीर में खेली जा रही महिला हॉकी एशियन चैंपियनशिप (Women’s Asian Champions Trophy) में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को चीन को 3-0 से करारी शिकस्त दी। ये इस टूर्नामेंट में भारत की लगातार चौथी जीत है। इससे पहले भारत ने गुरुवार को थाईलैंड को 13-0 से रौंद दिया था। चीन की यह टूर्नामेंट में पहली हार रही। मैच में भारत के लिए कुमारी संगीता, कप्तान सलीमा टेटे और दीपिका कुमारी गोल स्कोरर रहीं। सलीमा टेटे को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
Full-Time! 🇮🇳🏑
Team India extends their dominance at the Bihar Women’s Asian Champions Trophy Rajgir 2024, defeating China 3-0 with a sensational display of skill and teamwork! 🔥💪
The defending champions are on fire, climbing to the top of the table and securing their place… pic.twitter.com/zx5DJPbvQx
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 16, 2024
पूरे मैच के दौरान भारतीय डिफेंस ने चीन को एक भी मौका नहीं दिया। यही कारण रहा कि भारत के खिलाफ एक भी गोल नहीं हो सका। दिन के आखिरी और सबसे हाईवोल्टेज मुकाबले में इस जीत के साथ ही भारतीय टीम टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, दिन के एक अन्य मुकाबले में जापान ने मलेशिया को 2-1 से मात देकर पूरे तीन अंक हासिल किए। जबकि कोरिया ने थाईलैंड को 4-0 से मात दी। दोनों टीमों ने जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
📸 A glimpse into India’s commanding performance at the Bihar Women’s Asian Champions Trophy Rajgir 2024! 🏑🇮🇳
The Bharat Ki Sherniyan displayed remarkable skill and resilience, showcasing the true spirit of Indian hockey. Stay with us as we celebrate their journey to… pic.twitter.com/3olcTfst8h
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 16, 2024
पूरे मैच में रहा भारतीय टीम का दबदबा
घरेलू हालात व दर्शकों के बीच खेलते हुए भारतीय Hockey खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। पूरे मैच में भारत का दबदबा देखने को मिला। भारतीय खिलाड़ी चीन के हाफ में लगातार सर्किल एंट्री लेती रहीं। हालांकि इसके बाद भी हाफ टाइम तक मैच में कोई गोल नहीं हो सका। हाफ टाइम के बाद भारतीय टीम ने कड़े तेवर दिखाए और मैच के 32वें मिनट ने संगीता कुमारी ने मैदानी गोल कर टीम का खाता खोल दिया। इसके बाद 37वें मिनट ने कप्तान सलीमा टेटे ने खूबसूरत मैदानी गोल कर टीम की बढ़त को दुगुना कर दिया। खेल के अंतिम तीन मिनटों ने चीन ने कोच ने गोलकीपर को बाहर बुलाकर एक खिलाड़ी को अंदर भेजा। इसके बाद भी चीन को गोल करने में सफलता नहीं मिली। मैच खत्म होने के कुछ सेकंड पहले ही भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला। दीपिका ने इसे गोल में बदलकर भारत की बढ़त को 3-0 कर दिया।
Tyson vs Paul : जेक पॉल ने जीता मुकाबला, माइक टायसन को देख दीवाने हुए दर्शक
की अंक तालिका
1. भारत – 12 अंक
2. चीन – 9 अंक
3. जापान – 5 अंक
4. कोरिया – 4 अंक
5. मलेशिया – 3 अंक
6. थाईलैंड – 1 अंक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेल सकते हैं Rohit Sharma !!
Women’s Asian Champions Trophy की टॉप स्कोरर
1. दीपिका कुमारी (भारत) – 8 गोल
2. जिनहुआंग टैन (चीन) – 4 गोल
3. संगीता कुमारी (भारत) – 4 गोल
4. प्रीति दुबे (भारत) – 3 गोल
5. लिहांग वांग (चीन) – 3 गोल
Sanju Samson ने बनाया टी20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, एक साल में ठोके 3 शतक
कप्तान ने कहा- टीम बनकर खेले और जीते
जीत के बाद महिला Hockey टीम की कप्तान सलीमा टेटे ने कहा, ’चीन के खिलाफ मैच टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण था। हमने टीम के रूप में मिलकर कड़ी मेहनत की और एक अच्छा मैच खेला। हमारा आपसी तालमेल और समर्पण शानदार रहा है। हमने चीन को 3-0 से हराया, जिससे हमें बहुत अच्छा लग रहा है।’ चीन के खिलाफ मैच के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ’हमें पूरा विश्वास था कि हम अपनी रणनीति के अनुसार खेलेंगे और जीत हासिल करेंगे।’