राजगीर। Hockey Asia Cup में पूल बी के मुकाबले में शनिवार को बांग्लादेश ने चीनी ताइपे को 8-3 से रौंद दिया। बांग्लादेश ने मैच के पहले क्वार्टर से ही गोलों की बारिश शुरू की, जो आखिर तक जारी रही। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। दोनों ही टीमें अपने पहले मुकाबले हार चुकी थीं और हर हाल में इस मैच में जीत की दरकार थी।
𝐁𝐚𝐜𝐤 𝐢𝐧 𝐢𝐭! 👊
Bangladesh bounce back from their opening day defeat to brush aside Chinese Taipei 8-3 at the Hero Asia Cup, Rajgir, Bihar 2025.#HumSeHaiHockey #HeroAsiaCupRajgir pic.twitter.com/X6emsmHni5
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 30, 2025
Hockey Asia Cup में अब तक खेले गए मुकाबलों में सर्वाधिक गोल इसी मुकाबले में हुए हैं। बांग्लादेश ने 8 और चीनी ताइपे ने 3 गोल दागे। मैच में पहले से ही बांग्लादेश को फेवरेट माना जा रहा था। बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाते हुए चीनी ताइपे की रक्षा पंक्ति को लगातार भेदा। जबकि बांग्ला डिफेंस ने चीनी ताइपे के फारवडर््स को ज्यादा मौके नहीं दिए।
Hockey Asia Cup में भारत का जीत के साथ आगाज, चीन को 4-3 से दी शिकस्त, हरमन की हैट्रिक
पहले हाफ में कांटे का मुकाबला
टूर्नामेंट के इस अहम मुकाबले की शुरुआत के दो क्वार्टर में बराबरी का खेल देखने को मिला। पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया। दूसरे क्वार्टर में भी दोनों टीमों ने एक-एक गोल दागा और हाफ टाइम तक स्कोर 2-2 की बराबरी पर रहा। लेकिन मैच के दूसरे हाफ में बांग्लादेश ने मैच को पूरी तरह पलट दिया।
तीसरे क्वार्टर में बांग्लादेश ने दनादन 4 गोल दागकर चीनी ताइपे को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। दूसरे क्वार्टर के खत्म होने तक जो मैच 2-2 की बराबरी पर था, उसमें अब 6-2 से बांग्लादेश बढ़त बना चुका था। इसके बाद चौथे क्वार्टर में भी बांग्लादेशी खिलाड़ियों का जलवा जारी रहा। टीम ने दो और गोल दागकर स्कोर 8-3 कर दिया। इस बीच चीनी ताइपे केवल एक गोल ही कर सका।
𝐖𝐞𝐥𝐥 𝐛𝐞𝐠𝐮𝐧 𝐢𝐬… 😉
The Hero Asia Cup, Rajgir, Bihar, 2025 got off to a flying start with high-scoring matches keeping fans entertained.#HockeyIndia #IndiaKaGame #HumSeHaiHockey #HeroAsiaCupRajgir | @asia_hockey @BSSABihar pic.twitter.com/ChlDU4JkqL
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 29, 2025
पेनल्टी कॉर्नर पर दागे 4 गोल
बांग्लादेश की जीत की बड़ी वजह उनका पेनल्टी कॉर्नर रूपांतरण रहा। उन्होंने छह में से चार पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। वहीं, चीनी ताइपे तीन में से दो मौकों पर गोल कर सका। बांग्लादेश की ओर से अशरफुल इस्लाम, रकीबुल हसन और मोहम्मद अब्दुल्लाह ने दो-दो गोल दागे। रेजाउल बाबू और शोहानुर शोबुज ने एक-एक गोल जोड़ा।
बांग्लादेश की सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार
इस जीत के बाद बांग्लादेश की Hockey Asia Cup के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं। पहले मैच में हार के बाद यह जीत उनके लिए बेहद अहम रही। वहीं, चीनी ताइपे को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है, जिससे उनकी सेमीफाइनल की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं।