FIH ने माना, बिरसा मुंडा दुनिया का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम

0
228
FIH Certified, Birsa Munda is the world's largest hockey stadium
Advertisement

राउरकेला। FIH: अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) का कहना है कि बिरसा मुंडा में बना स्टेडियम बैठने की क्षमता के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम है और इसे ‘वर्क ऑफ आर्ट’ (कलाकृति) करार दिया।एफआईएच की इस पुष्टि से इस 21,000 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम को लेकर चल रहा विवाद भी खत्म हुआ जो ओडिशा सरकार द्वारा इसे दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम का दावा करने के बाद शुरू हुआ था।

Hockey World Cup 2023: भारत की धमाकेदार शुरुआत, स्पेन को 2-0 से पीटा

भारत के आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के नाम पर बने इस शानदार स्टेडियम के उद्घाटन के बाद ओडिशा सरकार के अधिकारियों ने दावा किया था कि यह बैठने की क्षमता को देखते हुए सबसे बड़ा स्टेडयम था। FIH ने एक ईमेल में कहा, ‘यह स्टेडियम वास्तुकला की दृष्टि से ही नहीं बल्कि कला की दृष्टि से भी और बैठने की क्षमता के लिहाज से भी दुनिया का सबसे बड़ा फील्ड हॉकी स्टेडियम है। ’

विश्व कप के मैच स्टेडियम के उद्घाटन के कुछ दिन बाद ही शुरू हुए जबकि इस पर किसी भी सीनियर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट या मैच की मेजबानी नहीं की गई।

Hockey World Cup 2023: इंग्लैंड 4-0 से जीता, वेल्स को हराया

FIH Hockey Live Score: दूसरे दिन के नतीजे

तीन बार की विश्व चैंपियन नीदरलैंड, दो बार की चैंपियन जर्मनी, मौजूदा विजेता बेल्जियम और न्यूजीलैंड ने शनिवार को अपने-अपने मैच जीतकर हॉकी विश्वकप में विजयी आगाज किया है। राउरकेला में हुए पूल सी के मैच में न्यूजीलैंड ने अपना पहला विश्वकप खेल रही चिली की टीम को 3-1 से शिकस्त दी। इसी पूल में नीदरलैंड ने मलयेशिया को 4-0 से हराया। भुवनेश्वर में हुए मैचों में पूल बी में दुनिया के दूसरे नंबर की टीम बेल्जियम ने 10वें नंबर की कोरिया को 5-0 से हराया। दुनिया के चौथे नंबर की जर्मनी ने 16वें नंबर की जापान की टीम को 3-0 से शिकस्त दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here