नई दिल्ली। Asian Games 2023: एशियन गेम्स के लिए भारतीय हॉकी टीम का ऐलान कर दिया गया है। अनुभवी खिलाड़ी ललित उपाध्याय की ने भारत की 18 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम में वापसी की है। जबकि चीन के हांगझोऊ में होने वाले Asian Games 2023 के लिए स्ट्राइकर आकाशदीप सिंह और कार्ति सेलवम को टीम में जगह नहीं मिल सकी है। एशियाई खेलों की टीमों के लिए यहां हॉकी इंडिया द्वारा आयोजित विदाई समारोह के दौरान टीमों की आधिकारिक घोषणा की गई।
Squad Announcement 📢
Best wishes to the Indian Men’s Team as they embark on a mission to qualify for the Paris Olympics when they compete in the 19th Asian Games Hangzhou 2022 from September 23rd to October 8th 2023.#HockeyIndia #IndiaKaGame #EnRouteToParis pic.twitter.com/ymaERe7Ige
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 1, 2023
चयनकर्ताओं ने चेन्नई में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम के तीन खिलाड़ियों आकाशदीप, कार्ति और जुगराज सिंह को बाहर कर दिया है। जबकि ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह और मिडफील्डर हार्दिक सिंह एशियाई खेलों के लिए क्रमशः कप्तान और उप कप्तान की भूमिका निभाते रहेंगे।
Men’s Asian Hockey 5s World Cup Qualifier: भारत की धमाकेदार जीत, बांग्लादेश को 15-1 से रौंदा
विकल्प के तौर पर ये खिलाड़ी शामिल
Asian Games 2023 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जुगराज की जगह संजय लेंगे, जबकि आकाशदीप और कार्ति की जगह ललित और अभिषेक को जगह मिली है। पुरुषों की 12 टीमों की प्रतियोगिता में भारत को पूल ए में एशियाई खेलों के मौजूदा चैंपियन जापान, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, बांग्लादेश, सिंगापुर और उज्बेकिस्तान के साथ रखा गया है, जबकि पूल बी में कोरिया, मलयेशिया, चीन, ओमान, थाईलैंड और इंडोनेशिया हैं।
Asian Hockey 5s World Cup Qualifiers: भारत ने जापान को 35-1 से धोया, सेमीफाइनल में एंट्री
एशियन गेम्स के लिए भारतीय हॉकी टीमेंः
पुरुष टीम: पीआर श्रीजेश, कृष्ण पाठक, वरुण कुमार, अमित रोहिदास, जरमनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), संजय, सुमित, नीलकांता शर्मा, हार्दिक सिंह (उप-कप्तान), मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, शमशेर सिंह, अभिषेक, गुरजंट सिंह, मनदीप सिंह, सुखजीत सिंह और ललित कुमार उपाध्याय।
Squad Announcement 📢
We wish the Indian Women’s Team all the very best for the upcoming 19th Asian Games Hangzhou 2022 from Sept 23rd to October 8th 2023. The qualification for Paris Olympics will be the cherry on the top.#HockeyIndia #IndiaKaGame #EnRouteToParis pic.twitter.com/G7vG3bRTAI
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 1, 2023
सविता को महिला टीम की कमान
इस बीच गोलकीपर सविता पूनिया Asian Games 2023 में 18 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की अगुआई करेंगी। पिछले महीने जर्मनी और स्पेन दौरे पर टीम में शामिल अनुभवी सुशीला चानू, बलजीत कौर और ज्योति छतरी को टीम में जगह नहीं मिली है।
महिला टीमः सविता (कप्तान), बिचू देवी खारीबाम, दीपिका, लालरेमसियामी, मोनिका, नवनीत कौर, नेहा, निशा, सोनिका, उदिता, इशिका चौधरी, दीप ग्रेस एक्का (उप-कप्तान), वंदना कटारिया, संगीता कुमारी, वैष्णवी विट्टल फाल्के, निक्की प्रधान, सुशीला चानू और सलीमा टेटे।