Asian Champions Trophy Hockey आज से, चीन की चुनौती का सामना करने उतरेगा भारत

0
117
Asian Champions Trophy Hockey begins today, team india will face republic of china in first match
Advertisement

चेन्नई। Asian Champions Trophy Hockey 2023 का आयोजन आज से 12 अगस्त तक चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में किया जाएगा। प्रतियोगिता में आज भारतीय पुरुष हॉकी टीम अपने अभियान का आगाज पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के खिलाफ करेगी। इस टूर्नामेंट में एशिया की छह शीर्ष टीमें हिस्सा लेंगी। यह हॉकी एशियाई चैंपियंस का सातवां संस्करण होगा। दुनिया की चौथे नंबर की टीम भारत टूर्नामेंट में सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम है। जबकि 25वें स्थान पर मौजूद चीन सबसे निचले पायदान यानी छठे स्थान पर काबिज है।

9 तारीख को होने वाले भारत-पाक मुकाबले पर सबकी नजरें

चीन के खिलाफ अपना मुकाबला खेलने के बाद भारतीय टीम अगले दिन दुनिया में 19वें नंबर की टीम जापान से भिड़ेगी। इसके बाद भारत विश्व में 10वें नंबर पर मौजूद मलेशिया और 9वें नंबर की टीम कोरिया के खिलाफ अपने मैच खेलेगी। Asian Champions Trophy Hockey में प्रशंसकों के लिए सबसे बहुप्रतिक्षित भारत बनाम पाकिस्तान हॉकी मैच 9 अगस्त को खेला जाएगा। भारत और दुनिया की 16वें नंबर की टीम पाकिस्तान एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में तीन-तीन खिताब के साथ संयुक्त रूप से सबसे सफल टीमें हैं।

The Hundred: दो गेंदों में 2 विकेट चटकाए, फिर खाई जमकर मार; लेकिन भारत को सतर्क कर गए शाहीन अफरीदी

12 अगस्त को खेला जाएगा फाइनल

सिंगल-लेग राउंड-रॉबिन लीग स्टेज के आखिर में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। Asian Champions Trophy Hockey का फाइनल 12 अगस्त को खेला जाएगा। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी बार 2021 में बांग्लादेश के ढाका में आयोजित की गई थी। जहां दक्षिण कोरिया ने फाइनल में जापान को पेनल्टी के जरिए हराकर अपना पहला खिताब जीता था। जबकि कांस्य पदक के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4-3 से शिकस्त दी थी। हॉकी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 इस साल सितंबर-अक्टूबर में चीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियाई खेलों की तैयारी के लिए काफी अहम है।

IND vs WI: पहला टी20 आज, गिल और जायसवाल की जोड़ी करेगी धमाल; चौंका सकती है प्लेइंग XI

कुल 6 टीमें ले रही प्रतियोगिता में हिस्सा

Asian Champions Trophy Hockey में भारत, दक्षिण कोरिया, जापान, मलेशिया, चीन और पाकिस्तान की टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। सभी छह टीमें एक-दूसरे के सामने राउंड रॉबिन फॉर्मेट में मुकाबला करेंगी, जो आज यानी गुरूवार से शुरू हो रहा है। पहले दिन ही प्रतियोगिता में तीन मैच खेले जाने है। आज भारत-चीन के अलावा, दक्षिण कोरिया, जापान, मलेशिया, पाकिस्तान की टीमें भी मैदान पर दिखेंगी।

ICC Test Rankings: एशेज़ के बाद टॉप-10 में जबरदस्त उथल-पुथल; लेकिन, विलियमसन-अश्विन अब-भी नंबर-1

Asian Champions Trophy Hockey 2023 हॉकी का पूरा शेड्यूल

3 अगस्त: दक्षिण कोरिया बनाम जापान, शाम 4.00 बजे

3 अगस्त: मलेशिया बनाम पाकिस्तान, शाम 6.15 बजे

3 अगस्त: भारत बनाम चीन, रात 8.30 बजे

4 अगस्त: दक्षिण कोरिया बनाम पाकिस्तान, शाम 4.00 बजे

4 अगस्त: चीन बनाम मलेशिया, शाम 6.15 बजे

4 अगस्त: भारत बनाम जापान, रात 8.30 बजे

6 अगस्त: चीन बनाम दक्षिण कोरिया, शाम 4.00 बजे

6 अगस्त: जापान बनाम पाकिस्तान, शाम 6.15 बजे

6 अगस्त: भारत बनाम मलेशिया, रात 8.30 बजे

7 अगस्त: जापान बनाम मलेशिया, शाम 4.00 बजे

7 अगस्त: पाकिस्तान बनाम चीन, शाम 6.15 बजे

7 अगस्त: भारत बनाम दक्षिण कोरिया, रात 8.30 बजे

9 अगस्त: जापान बनाम चीन, शाम 4.00 बजे

9 अगस्त: मलेशिया बनाम दक्षिण कोरिया, शाम 6.15 बजे

9 अगस्त: भारत बनाम पाकिस्तान, रात 8.30 बजे

11 अगस्त: पांचवें स्थान के लिए प्ले-ऑफ, दोपहर 3.30 बजे

11 अगस्त: सेमीफाइनल 1, शाम 6.00 बजे

11 अगस्त: सेमीफाइनल 2, रात 8.30 बजे

12 अगस्त: तीसरे स्थान के लिए प्ले-ऑफ, शाम 6.00 बजे

12 अगस्त: फाइनल, रात 8.30 बजे

World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान सहित 6 और मैचों का शेड्यूल बदला, जल्द ऐलान

Asian Champions Trophy Hockey के लिए भारतीय टीम

गोलकीपर: पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक।

डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, सुमित, जुगराज सिंह, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास।

मिडफील्डर: हार्दिक सिंह (उप-कप्तान), विवेक सागर प्रसाद, मनप्रीत सिंह, नीलकांता शर्मा, शमशेर सिंह।

फॉरवर्ड: आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, गुरजंत सिंह, सुखजीत सिंह, एस कार्थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here