नई दिल्ली। ACT 2024 : चीन में खेली जा रही एशियाई चैंपियनशिप ट्रॉफी (ACT 2024) हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने कोरिया की चुनौती को भी ध्वस्त कर दिया है। अपना पिछला रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए मेंस भारतीय हॉकी टीम ने कोरिया को 3-1 से शिकस्त दी। भारत मलेशिया को हराकर पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है। अब चार मैचों में जीत दर्ज कर भारत 12 अंक हांसिल कर चुका है। अगले मैच में अब भारतीय टीम का मुकाबला अपने परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। हालांकि पेरिस ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान से पार पाना भी कोई मुश्किल नहीं दिख रहा है।
India passes the Korean test with flying numbers🥳
Araijeet Singh Hundal scored the opening goal followed by Harmanpreet’s Penalty Corner’s.
We are into the Semi-Finals🥳India 🇮🇳 2-1 🇰🇷 Korea
Next up is the last match of our group stage against Pakistan on Saturday at 1:15… pic.twitter.com/KaYVYTqS4G
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 12, 2024
भारत ने पहले क्वार्टर की शुरूआत से ही कोरिया पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और काफी आक्रामक हॉकी देखने को मिली। इसका फायदा भी टीम को हुआ और मैच के 8वें मिनट में ही अरीजीत सिंह हुंडल के गोल से भारत ने मैच में 1-0 की बढ़त बना ली। कोरिया इस झटके से उबरा भी नहीं था कि अगले ही मिनट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोलकर भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया। इसके बाद पहले क्वार्टर में कोई गोल देखने को नहीं मिला।
ODI World Cup 2023 ने करवाई भारत पर नोटों की बारिश, ICC ने जारी की रिपोर्ट
दूसरे क्वार्टर में कोरिया ने कम की भारत की बढ़त
ACT 2024 के इस अहम मुकाबले में पहले क्वार्टर में कोरिया की टीम गोल करने को जूझती रही लेकिन भारत ने 2-0 की अपनी बढ़त को बनाए रखा। कोरिया ने दबाव बनाने का प्रयास किया लेकिन भारत की डिफेंस ने उसे कोई मौका नहीं दिया। आखिरकार दूसरे क्वार्टर के आखिरी यानि मैच के 30वें मिनट में कोरिया को मौका मिला और यांग झिउन ने गोलकर मैच को 2-1 की स्कोर लाइन पर खड़ा कर दिया।
Duleep Trophy 2024 की टीमों में बदलाव, रिंकू सिंह की सरप्राइज एंट्री
तीसरे क्वार्टर में भारत को मिला मौका
मैच के तीसरे क्वार्टर में भारत ने फिर आक्रामक खेल दिखाया। भारतीय फारवर्ड लगातार कोरिया के पोस्ट पर हमला करते रहे और डी पर दबाव बनाए रखा। इसका नतीजा भी मिला। ACT 2024 के इस अहम मुकाबले के 43वें मिनट में भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला। कप्तान हरमनप्रीत सिंह फिर रंग में आए और शानदार गोल दागकर भारत की बढ़त को 3-1 तक पहुंचा दिया। इसके बाद तीसरे और चौथे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ और भारत ने 3-1 के स्कोर से ही मैच अपने नाम कर लिया।