नई दिल्ली। UEFA Champions League में पहले सेमीफाइनल के दूसरे लेग में लिवरपूल ने विलारियाल को 3-2 से हरा दिया है। लिवरपूल ने सेमीफाइल में विलारियाल को उसी के घरेलू मैदान पर कुल 5-2 के स्कोर से हराकर रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में प्रवेश किया है। सेमीफाइनल के पहले लेग में लिवरपूल ने विलारियाल को 2-0 से हराया था।
Khelo India University Games: चैंपियन बनी जैन यूनिवर्सिटी, श्रीधर ने जीते 7 गोल्ड
विलारियाल ने दिखाया शानदार खेल
विलारियाल के एल मैड्रिगल स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में विलारियाल ने मैच के पहले हाफ में लिवरपूल पर 2-0 की बढ़त बना रखी थी। विलारियाल केे बोलाये दीया ने मैच के तीसरे मिनट में ही पहला गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे किया था।
इसके बाद फ्रांसिस कोक्वेलिन ने 41वें मिनट में दूसरा गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी थी। यह दोनों गोल ई. कैपौए द्वारा असिस्ट किये गए थे। पहले हाफ तक विलारियल ने शानदार खेल दिखाते हुए सभी को चौंका दिया था। विलारियल के खेल को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि यह मुकाबला एकतरफा ही होगा।
IPL 2022: हार के चौके से बचना चाहेगी बैंगलोर, Chennai Super Kings से आज दूसरा मुकाबला
12 मिनट में पलटा पूरा मैच
दूसरे हाफ में लिवरपूल ने केवल 12 मिनट में शानदार वापसी करते हुए मैच का पूरा पासा ही पलट दिया। लिवरपूल की ओर से पहला गोल 62वें मिनट में फैबिनहो ने किया था। इसके बाद 67वें मिनट में लुईस डियाज और 74वें मिनट में सादियो माने ने गोल कर अपनी टीम को 3-2 से आगे कर इस मुकबले को जीत लिया।
IPL 2022: Punjab Kings ने Gujarat Titans को 8 विकेट से ठोका
रिकार्ड 10वीं बार फाइनल में लिवरपूल
लिवरपूल ने इससे पहले UEFA Champions League में 1977, 1978, 1981, 1984, 1985, 2005, 2007, 2018 और 2019 में प्रवेश किया था। इस बार यह लिवरपूल का 10वां फाइनल मुकाबला होगा। पिछले 5 सालों में लिवरपूल अपना तीसरा फाइनल मुकाबला खेल रही है। वहीं, लिवरपूल ने UEFA Champions League का यह खिताब 6 बार (1976-77, 1977-78, 1980-81, 1983-84, 2004-05, 2018-19) अपने नाम किया है।