Kerala Blasters ने दर्ज की ISL 2020 की पहली जीत
नई दिल्ली। ISL 2020 के रविवार रात को खेले गए मैच में Kerala Blasters ने हैदराबाद एफसी को 2-0 से मात दी। केरला ब्लास्टर्स की यह इस सीजन की पहली जीत है। केरला ब्लास्टर्स के लिए अब्दुल हक्कु ने 29वें और जॉर्डन मरे ने 88वें मिनट में गोल दागे, जबकि हैदराबाद गोल के लिए तरसती ही रही।
A 💪 header & a pinpoint finish ensured @KeralaBlasters will enter the new year on a winning note!
Relish all the goals from #KBFCHFC 📺#LetsFootball pic.twitter.com/P1FcrNdVvv
— Indian Super League (@IndSuperLeague) December 28, 2020
Kerala Blasters का जीत का खाता ही इस सीजन में इसी मैच से खुला। इस तरह पाॅइंट टेबल में अब केरला छह अंकों के साथ नौवें नंबर पर पहुंच गई है। टीम ने तीन मैच हारे और तीन ड्रॉ भी खेले हैं। वहीं हैदराबाद को इस सीजन में यह दूसरी हार मिली है। अभी तक खेले 7 मैचों में हैदराबाद ने 2 जीते हैं और 3 तीन ड्रॉ खेले हैं। हैदराबाद अब 9 अंकों के साथ पाॅइंट टेबल में आठवें नंबर पर है।
IND vs AUS 2nd Test LIVE: ऑस्ट्रेलिया को शुरूआती झटका, बर्न्स आउट
पहले हाॅफ में Kerala Blasters को 1-0 की बढ़त
मैच की शुरूआत में दोनों ही टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मौके नहीं बना पाई। इसी बीच 20वें मिनट में Kerala Blasters के सहल अब्दुल समद को मैच का पहला यलो कार्ड दिखाया गया। हालांकि केरला को इससे ज्यादा परेशानी नहीं हुई और 29वें मिनट में ही उसने अपना खाता खोल लिया। अब्दुल हक्कु ने फकुंडो पेरेयरा के असिस्ट पर गोल दागकर केरला ब्लास्टर्स को 1-0 की बढ़त दिलाई। हक्कु का सीजन का और ISL इतिहास का यह पहला गोल है। इस गोल के बाद केरला के और एक खिलाड़ी जैक्सन सिंह को यलो कार्ड मिला।
IND vs AUS 2nd Test LIVE: भारत की पहली पारी 326 पर सिमटी, ऑस्ट्रेलिया पर 131 रनों की लीड
बराबरी से चूकी हैदराबाद
पहले हाॅफ में ही 1-0 से पिछड़ी हैदराबाद ने बराबरी के लिए Kerala Blasters के पोस्ट पर हमलों की झड़ी लगा दी। मैच के 45वें मिनट में एक मौका भी हैदराबाद को मिला लेकिन खिलाड़ी उसे गोल में तब्दील नहीं कर सके। सीजन में 4 गोल कर चुके एरिडेन संताना इस मौके को भुना नहीं पाए।
Awards time in Bambolim!@KeralaBlasters will take home the Club Award after a dominant display in #KBFCHFC #HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/1Ww7mxZ9Q5
— Indian Super League (@IndSuperLeague) December 27, 2020
दूसरे हाॅफ में Kerala Blasters को शुरूआती मिनटों में ही अपनी बढ़त को दोगुनी करने का मौका मिला, लेकिन हैदराबाद के गोलकीपर ने शानदार बचाव किया। 58वें मिनट में भी राहुल केपी के बॉक्स के बाहर से लगाए गए शॉट को गोलकीपर ने बेहतरीन तरीके से सेव किया। केरला ने 88वें मिनट में जॉर्डन मरे के गोल की मदद से 2-0 की स्कोर के साथ सीजन की अपनी पहली जीत अपने नाम कर ली।