बर्मिंघम। CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामन आया है। आनन-फानन में कुश्ती के मुकाबले रोक दिए गए हैं और पूरा स्टेडियम खाली करा दिया गया है। बर्मिंघम स्टेडिरूम में सिक्योरिटी ऑफिसर्स ने सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है। दरअसल बर्मिंघम में छत में लगे स्पीकर गिरने की वजह से कुश्ती के मैच रोक दिए गए थे। अब ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:15 बजे शुरू होंगे।
जिस समय रेसलिंग वेन्यू खाली करवाया गया, उस समय भारतीय रेसलरर भी वहीं पर मौजूद थे। सुरक्षा जांच के चलते अब कुश्ती के फाइनल मुकाबले भी देरी से होंगे। हापहले दौर में भारत के बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया जीत हासिल कर चुके हैं। दोनों पहलवानों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
इस बीच भारतीय मेंस टीम ने 4×400 मीटर इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है। इस टीम ने हीट-2 में दूसरे नंबर पर रहते हुए फाइनल में जगइ बनाई है। इस रेस को मो. अनस, मोह निर्मल, अमोज जैकब और मो. वरियाथड़ी की चौकड़ी ने 3.06.97 मिनट में पूरा किया।
पैरा टेबल टेनिस के फाइनल में भाविना पटेल
CWG 2022: पैरा टेबल टेनिस में भारत की भाविना हसमुखभाई पटेल ने इंग्लैंड की श्यू बेली को 11-6, 11-6, 11-6 से हरा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पैरा टेबल टेनिस के WS क्लास 3-5 इवेंट के महिला एकल फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है।
CWG 2022: टेबल टेनिस में साथियान और मनिका की जोड़ी जीती
टेबल टेनिस के मिश्रित युगल में साथियान और मनिका की जोड़ी ने नाइजीरिया के ओमोयातो और ओजोमू की जोड़ी को 11-7, 11-6, 11-7 के अंतर से हराया है। इस जीत के साथ ही भारतीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
CWG 2022 Wrestling Live: दीपक पूनिया भी क्वार्टर फाइनल में, 10-0 से जीता पहला बाउट
CWG 2022: टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला और शरथ कमल की जोड़ी भी जीती
टेबल टेनिस के मिश्रित युगल मुकाबले में श्रीजा अकुला और शरथ कमल की जोड़ी भी जीत चुकी है। भारतीय जोड़ी ने मलेशिया के लियोंग ची और हो यिंग की जोड़ी को 5-11, 11-2, 11-6, 11-5 से हराया है। इस जीत के साथ ही यह जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है।
CWG 2022 Wrestling Live: 2 मिनट में ही विरोधी को चित कर क्वार्टर फाइनल में बजरंग पूनिया
CWG 2022: पैरा टेबल टेनिस में राजवर्धन अलगर हारे
पैरा टेबल टेनिस के पुरुष एकल सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के राजवर्धन अलगर को हार का सामना करना पड़ा है। नाइजीरिया के नसिरू सुले ने उन्हें 3-1 से हराया।