ZIM vs BAN: बांग्लादेश ने वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे का किया सूपड़ा साफ

0
550
Advertisement

नई दिल्ली। बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच (ZIM vs BAN) तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। साथ ही सीरीज अपने नाम कर ली। बांग्लादेश के कप्तान  तमीम इकबाल के शतक की बदौलत मंगलवार को तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को पांच विकेट से मात दी।  जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 298 रन बनाए। बांग्लादेश ने इसके जवाब में दो ओवर शेष रहते पांच विकेट पर 302 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

India vs Sri Lanka: दीपक और भुवनेश्वर की बदौलत जीता भारत, किया सीरीज पर कब्जा

तमीम ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़ा14वां शतक

ZIM vs BAN के बीच खेले गए इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने112 रन की शानदार पारी खेली। 97 गेंद की पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाने के साथ पहले विकेट के लिए लिटन दास (32) के साथ 88, दूसरे विकेट के लिए शाकिब अल हसन (30) के साथ 59 और मोहम्मद मिथुन (30) के साथ तीसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उनका 14वां शतक है।

आज दो अलग देशों में Team India एक साथ खेलेगी क्रिकेट मैच

आखिरी ओवर में नुरूल और अफिक ने खेली शानदार पारी 

ZIM vs BAN के बीच खेले गए मैच में डोनाल्ड तिरिपानो ने 35वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर तमीम और महमदुल्ला (शून्य) को पवेलियन भेजकर जिम्बाब्वे की मैच में वापसी कराई लेकिन नुरूल हसन (नाबाद 45)  और अफिफ हुसैन (नाबाद 26) ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को जीत दिला दी।

23 जुलाई से शुरू होगी टी-20 सीरीज

इससे पहले रेगिस चकाब्वा (84), सिकंदर रजा (57) और रयान बर्ल (59) की अर्धशतकीय पारियों से जिम्बाब्वे ने 298 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। बांग्लादेश के लिए मोहम्मद सैफुद्दीन और मुस्तफिजूर रहमान ने 3-3 विकेट चटकाए।  दोनों देशों के बीच 23 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here